राष्ट्रीय

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार के लिए योगदान पर सवाल उठाए, कहा- वे 11 साल में पटना विश्वविद्यालय…

Bihar News: RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, "पीएम मोदी, उनके मंत्री और उनकी पार्टी के लोग हमेशा तब बिहार आते हैं जब यहां चुनाव होते हैं।

2 min read
Feb 23, 2025
Tejashwi Yadav

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आगामी चुनावों से प्रेरित है। बता दें कि बिहार में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। तेजस्वी यादव ने बिहार के लिए पीएम के योगदान पर सवाल उठाया, इस तथ्य को उजागर करते हुए कि 11 साल सत्ता में रहने के बावजूद पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिया गया। उन्होंने राज्य के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया।

PM Modi बिहार तभी आते हैं जब... RJD नेता

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम मोदी, उनके मंत्री और उनकी पार्टी के लोग हमेशा तब बिहार आते हैं जब यहां चुनाव होते हैं। अगर वे 11 साल में पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला सके, तो हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं?" गौरतलब है कि पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर का दौरा करने वाले हैं, जहां वे किसान सम्मान निधि फंड जारी करेंगे और क्षेत्र के लिए 2000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

क्या PM बिहार की गरीबी मिटाने आ रहे हैं- तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, "क्या वह बिहार की गरीबी मिटाने आ रहे हैं या पलायन रोकने? साक्षरता और प्रति व्यक्ति आय के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर है। उन्होंने बिहार को क्या दिया?" इस यात्रा के दौरान वह करीब 2:15 बजे बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे। PM Modi पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

CM नीतीश कुमार और लालू यादव की फिटनेस बनी चर्चा का केंद्र


इस बीच, बिहार के अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में दो बड़े नेताओं सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव की 'फिटनेस' चर्चा का केंद्र बनकर उभर रही है। जेडी (यू) प्रमुख नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की ओर से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने पिता को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वे 100 प्रतिशत फिट हैं। आरजेडी के तेजस्वी यादव ने निशांत कुमार बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के CM से ज्यादा फिट उनके पिता लालू यादव हैं।

Also Read
View All

अगली खबर