Waqf Bill: विजय सिन्हा ने कहा संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। जो लोग अब भी कह रहे हैं कि वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे, वे देशद्रोही हैं।
Bihar Politics: लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। अब यह विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा। संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद देश में कई जगहों पर मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने वालों को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने वाले देशद्रोही है।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग वक्फ संशोधन विधेयक का पालन न करने की धमकी दे रहे हैं, उन्हें जेल जाना होगा। यह पाकिस्तान नहीं, हिंदुस्तान है। यह नरेंद्र मोदी सरकार है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। जो लोग अब भी कह रहे हैं कि वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे, वे देशद्रोही हैं। ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
बता दें कि संसद में वक्फ बिल का नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने समर्थन किया है। वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने से जेडीयू के मुस्लिम नेता नाराज है और पार्टी छोड़ रहे है। JDU से एक के बाद एक कई मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया है।
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। वक्फ बिल का समर्थन करना विधानसभा चुनाव में जेडीयू को भारी पड़ सकता है, क्योंकि बिहार में करीब 18 फीसदी मुस्लिम है। प्रदेश की कई सीटों पर मुस्लिम वोट बैंक दबदबा है। वक्फ बिल का समर्थन करने से जेडीयू से मुसलमान नाराज नजर आ रहे है।
वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर पटना में राजद ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए है। ये पोस्टर राजद नेता अरिफ जलानी ने लगाए है। पोस्टर में लिखा है- गिरगिट रंग बदलता था। ये तो उससे ही ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले।