राष्ट्रीय

नदी में बहन को डूबने से बचाने के चक्कर में तीनों बहनों की मौत, नहाने गईं थी तीनों बच्चियां

Jharkhand से दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमे दामोदर नदी में डूब कर एक ही परिवार के तीन बेटियों की मृत्यु हो गई।

less than 1 minute read
Sep 30, 2024

झारखंड स्थित रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया है। दरअसल यहां एक ही परिवार की तीन बेटियों मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सिरका कहुआ बेड़ा ऊपर टोला में अनिल प्रजापति की पुत्री सिमरन (10 वर्ष) और संध्या (8 वर्ष) तथा बबलू प्रजापति की पुत्री छाया (15 वर्ष) गांव से सटे दामोदर नदी में नहाने गई थीं। नहाने के दौरान पानी के बहाव से एक लड़की नदी में डूबने लगी। उसने शोर मचाया तो दोनों बहनें उसे बचाने वहां पहुंचीं लेकिन वे भी भंवर में फंस गईं और देखते ही देखते तीनों लड़कियां नदी में डूब गईं।

पूरे गांव में पसरा मातम

गांव के लोगों को इसकी खबर लगते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चियों को नदी से बाहर निकाला। फिर जल्द-बाजी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां तीनो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में मातम चाय हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना के शहरी गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी बीरबल हेंब्रम मृतक के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं।

Updated on:
30 Sept 2024 11:40 am
Published on:
30 Sept 2024 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर