Jharkhand से दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमे दामोदर नदी में डूब कर एक ही परिवार के तीन बेटियों की मृत्यु हो गई।
झारखंड स्थित रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया है। दरअसल यहां एक ही परिवार की तीन बेटियों मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सिरका कहुआ बेड़ा ऊपर टोला में अनिल प्रजापति की पुत्री सिमरन (10 वर्ष) और संध्या (8 वर्ष) तथा बबलू प्रजापति की पुत्री छाया (15 वर्ष) गांव से सटे दामोदर नदी में नहाने गई थीं। नहाने के दौरान पानी के बहाव से एक लड़की नदी में डूबने लगी। उसने शोर मचाया तो दोनों बहनें उसे बचाने वहां पहुंचीं लेकिन वे भी भंवर में फंस गईं और देखते ही देखते तीनों लड़कियां नदी में डूब गईं।
गांव के लोगों को इसकी खबर लगते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चियों को नदी से बाहर निकाला। फिर जल्द-बाजी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां तीनो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में मातम चाय हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना के शहरी गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी बीरबल हेंब्रम मृतक के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं।