Unlimited Food at Just 2 Rupees: आज हम आपको भारत के एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं जहां आप रुपे कार्ड से 2 रूपए में अनलिमिटेड फूड और गेमिंग का मजा उठा सकते हैं।
Unlimited Food: अगर कोई आपसे पूछे की आप दो रूपए में क्या-क्या खरीद सकते हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल आएगा की दो रूपए में क्या ही मिलता है। लेकिन अब आपको दो रूपए में बहुत कुछ मिल सकता है। जी हां अब आप सिर्फ दो रूपए में अनलिमिटेड फूड और गेमिंग का मजा उठा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए खाने-पीने से लेकर एन्जॉय करने के लिए किफायती साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से आप सिर्फ 2 रुपये में Unlimited Food और गेमिंग का मजा उठा सकते हैं?
कुछ दिन पहले ही दिल्ली हवाई अड्डे पर एक नया Rupay का लाउंज ओपन किया गया है जिसका फायदा वहां मौजूद यात्री उठा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है की किसी कारण से हमारी फ्लाइट लेट हो जाती है या आप वक्त से पहले एयरपोर्ट चले जाते हैं तो दिल्ली एयरपोर्ट में ओपन के इस लॉउंज का लुफ्त उठा सकते हैं। बस एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री के लिए आपके पास Rupay Card होना चाहिए जिससे आपको 2 रुपये में भरपूर मजा मिल सकेगा।
दिल्ली एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल 3 (T3 RuPay lounge) के गेट नंबर 41 से प्रवेश कर सकते हैं। रुपे क्रेडिट कार्ड से प्रति व्यक्ति की 2 रुपये में एंट्री हो सकती है। प्रवेश के लिए आपको रुपे क्रेडिट कार्ड को स्कैन करना होगा। एंट्री करने पर आप देखेंगे कि लाउंज चार तरह से डिवाइड है। एक लाउंजिंग क्षेत्र, एक रेस्तरां क्षेत्र, एक Bar और एक गेमिंग रूम है।
रुपे लाउंज में सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक की सुविधा अवेलेबल है। यह लाउंज रात में करीब साढ़े चार बजे तक रहता है। अगर आप भी कभी दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर जाएं तो रुपे लाउंज पर अपने 2 रुपये खर्च करके अनलिमिटेड फूड, ड्रिंक्स और गेम्स का मजा उठा सकते हैं।