राष्ट्रीय

अमेरिका में बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में भारतीय मूल का हॉस्पिटल स्टाफ गिरफ्तार

अमेरिका के फ़ीनिक्स के एक अस्पताल में काम करने वाले एक भारतीय मूल के व्यक्ति को नाबालिगों के यौन शोषण के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Jul 28, 2025
अमेरिका में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार ( फोटो - प्रतिकात्मक )

अमेरिका के फ़ीनिक्स में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को नाबालिगों के यौन शोषण के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यक्ति की पहचान 31 वर्षीय जयदीप पटेल के रूप में हुई है और वह फीनिक्स चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में बिहेवियरल हेल्थ टेक्नीशियन की पोस्ट पर काम करता था। पटेल के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी की 1,200 से अधिक तस्वीरें और वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई शुरु की थी।

ये भी पढ़ें

Himachal Pradesh: बाढ़ के कहर ने छिने मां बाप, अब 10 महीने की नीतिका बनी ‘चाइल्ड ऑफ द स्टेट’

यौन शोषण के नौ आरोप लगे

पटेल को 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उस पर नाबालिगों के साथ यौन शोषण के नौ आरोपों लगे थे। यह सभी आरोप क्लास टू फेलोनी (गुंडागर्दी ) के है। आपको बता दे कि एरिजोना में अगर कोई व्यक्ति पहली बार क्लास टू फेलोनी का दोषी पाया जाता है, तो उसे तीन से साढ़े बारह साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है।

सोशल मीडिया प्रोफाइल की शिकायत से हुआ मामले का खुलासा

यह सभी मामले 2024 में सामने आए थे, जब पुलिस को एक सोशल मीडिया प्रोफाइल के बारे में ऑनलाइन कई शिकायतें मिलीं थी। इस प्रोफाइल में बहुत सारी बाल यौन शोषण सामग्री थी। जानकारी के मुताबिक, यह सभी शिकायतें कथित तौर पर एक इंटरनेट सेवा प्रदाता से मिली थी, जो कि मोबाइल प्रोफाइल पर इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए जाना जाता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की।

पटेल की चैट का हुआ खुलासा

जांच के दौरान, पटेल के घर और उनके मोबाइल नंबर से जुड़े कई सोशल मीडिया खातों पर तलाशी वारंट जारी किया गया। इस तलाशी में कई आपत्तिजनक संदेश मिले जिन्हें पटेल ने भेजा था। इन मैसेज का कंटेंट काफी अश्लील और स्पष्ट थे। जांच में यह भी सामने आया कि, कुछ चैट में पटेल ने अपनी व्यक्तिगत यौन संतुष्टि के लिए बाल यौन शोषण सामग्री की खुले तौर पर मांग की थी।

पटेल के पास मिले नाबालिगों के अश्लील वीडियो

पुलिस जांच में पटेल के पास से नाबालिगों की कई अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी मिले। इनमें से कुछ तस्वीरों में पटेल का घर और वह खुद भी दिखाई दे रहा था। दस्तावेजों के अनुसार, पटेल के सोशल मीडिया अकाउंट से बरामद नौ वीडियो फाइलों में, स्कूली उम्र की लड़कियां या तो खुद को नग्न करती या यौन क्रिया में लिप्त दिखाई दे रही थीं। 21 जुलाई को फीनिक्स अस्पताल ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया था। उन्होंने बताया कि, जब पटेल को नौकरी पर रखा गया उस समय उसने सभी सामान्य बैकग्राउंड टेस्ट पास कर लिए थे।

Published on:
28 Jul 2025 03:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर