नई दिल्ली

Nakshatra Mela 2023: नक्षत्र मेले में विजिटर्स को पसंद आ रहे हैं रत्नों के ब्रेसलेट, ज्योतिष सामान समेत है बहुत कुछ, जानिए क्या है खास?

दिल्ली के प्रगति मैदान में नक्षत्र मेला 2023 का आयोजन हो रहा है। इस मेले में विजिटर्स अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं। नक्षत्र मेले को इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) और फ्यूचर प्वाइंट द्वारा प्रगति मैदान के हॉल नंबर 7 ए,बी और सी में आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 5 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। मेले में ज्योतिष सामान, कुंडली मेकिंग, वास्तु शास्त्र, हस्तरेखा शास्त्र, न्यूमेरोलॉजी, टैरो कार्ड, फेस रीडिंग, रत्न, रुद्राक्ष व वास्तु प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया गया है।

2 min read
Feb 27, 2023
नक्षत्र मेला 2023 का प्रगति मैदान के हॉल नंबर 7 ए,बी और सी में हो रहा है आयोजन। मेले में ज्योतिष सामान, रत्नों के ब्रेसलेत व अन्य प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं विजिटर्स।

नक्षत्र मेला (Nakshatra Mela) 2023 में विजिटर्स अपने जीवन से जुड़ी हुई कई बातों को जानने के लिए मेले में मौजूद ज्योतिष विद्या के एक्सपर्ट्स से भी बातचीत कर रहे हैं। साथ ही अपने भविष्य को लेकर भी लोगों ने टैरो कार्ड रीडर, ज्योतिष विद्या के विशेषज्ञों व फेस रीडिंग करने वाले एक्सपर्ट्स से कई सवाल पूछे। मेले में लोग कुंडली भी बनवा रहे हैं। साथ ही कुंडली को पढ़ाने व सलाह लेने के लिए स्टॉल पर मौजूद एक्सपर्ट्स द्वारा विजिटर्स से निर्धारित शुल्क भा लिया जा रहा है। इसके अलावा मेले में पॉजिटिव एनर्जी के बारे में जानकारी देने वाले कई प्रोडक्ट भी प्रदर्शित किए गए हैं। ऐसे ही एक प्रोडक्ट है, जिसे डोजियर कहते हैं। यह एक तरह से पेंडुलम की तरह काम करता है। इसे बेच रहे एग्जीबिटर ने दावा करते हुए कहा कि हाथ में इसे पकड़ने पर यह तब घूमता है, जब हमारे आस-पास पॉजिटिव एनर्जी होती है।

50 से रुपए 20 हजार रुपए तक के रत्नों के ब्रेसलेत हैं मौजूद

मेले में 100 स्टॉल प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें से कुछ स्टॉल में रत्नों के ब्रेसलेट भी प्रदर्शित किए गए हैं। इन ब्रेसलेत को प्रदर्शित करने वाले प्रदर्शक ने बताया कि यह रत्नों के ब्रेसलेट 50 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक की रेंज में उपलब्ध हैं। लोगों को यह ब्रेसलेत खूब पसंद आ रहे हैं और वह लगातार इनके बारे में पूछ रहे हैं। विभिन्न रंगों के इन ब्रेसलेत को लोग अपनी राशि के अनुसार और अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार खरीद रहे हैं। वहीं, मेले में लक्ष्मी श्री यंत्र भी मिल रहे हैं। जिन्हें लोग खरीद रहे हैं।

हॉल नंबर 4 और 10 से कर सकते हैं एंट्री

नक्षत्र मेले में पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर प्रगति मैदान के गेट नंबर 10 से एंट्री कर सकते हैं। साथ ही गेट नंबर 4 से भी एंट्री कर सकते हैं। मेले में जाने के लिए लोग विश्व पुस्तक मेला 2023 का टिकट खरीद कर इन दोनों गेट्स से एंट्री कर सकते हैं। विश्व पुस्तक मेले का टिकट एडल्ट के लिए 20 रुपए और बच्चों के लिए 10 रुपए है। विश्व पुस्तक मेले का आयोजन प्रगति मैदान के हॉल नंबर दो, तीन, चार और पांच में आयोजित किया जा रहा है।

Published on:
27 Feb 2023 10:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर