राष्ट्रीय

सड़क पर फेंकी मिलीं EVM से निकली पर्चियां, राजद ने लगाए गंभीर आरोप तो चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा के गुड़मा गांव में शनिवार को सड़क पर बहुत सारी वीवीपैट से निकली पर्चियां मिली है।

2 min read
Nov 08, 2025
समस्तीपुर में सड़क किनारे हजारों वीवीपैट पर्चियां मिलीं (Photo-X @RJDforIndia)

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो गए हैं। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसी बीच समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा के गुड़मा गांव में शनिवार को सड़क पर बहुत सारी वीवीपैट से निकली पर्चियां मिली हैं। एक साथ सैकड़ों पर्चियों के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से निकलने वाली वीवीपैट पर्चियों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आरजेडी ने गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।

ये भी पढ़ें

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, उपचुनाव से पहले तरनतारण की SSP को किया सस्पेंड

चुनाव आयोग ने लिया सख्त एक्शन

आरजेडी के लगाए गंभीर आरोप पर चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई की है। आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले से संबंधित एआरओ को निलंबित कर दिया है। लालू यादव की पार्टी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है। आरजेडी ने कहा है कि विपक्ष की ओर से लगातार वोट चोरी के लगाए जा रहे आरोप के बीच इस लापरवाही ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

RJD ने शेयर किया वीडियो

राजद ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली। कब, कैसे, और क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है?

जांच के बाद चीजें होगी स्पष्ट

जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। प्रशासनिक टीम ने वीवीपैट की पर्चियों को अपने कब्जे में लिया। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिली कि सरायरंजन थाना क्षेत्र में वीवीपैट की पर्चियां कूड़े के ढेर में पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल मामला है और जांच के बाद सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कमीशनिंग के दौरान मॉक पोल भी होता है। लगभग 5 प्रतिशत मशीनों पर एक हजार का मॉक पोल होता है, जिसमें उम्मीदवारों की कमीशनिंग के समय भी हर बटन को दबाकर सिंबल की जांच की जाती है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

‘चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस…’: PM मोदी ने राहुल गांधी के मछली तालाब में गोता लगाने का मजाक उड़ाया

Updated on:
08 Nov 2025 05:57 pm
Published on:
08 Nov 2025 05:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर