Operation Sindoor: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम को उछाले जाने की वजह से कांग्रेस में काफी गुस्सा है।
Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा हुई। इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान विपक्ष दलों के नेताओं मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कई प्रकार के सवाल उठाए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष के सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा। अब कांग्रेस पीएम मोदी से सवाल पूछ रही है कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में नेहरू का नाम क्यों लिया जा रहा है।
लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने 14 बार जवाहरलाल नेहरू का नाम लिया। यह भी अजीब बात है। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू को इसमें क्यों घसीटा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मामले को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस नेता रमेश ने कहा ये दोनों दोनों ने एक बार फिर दिखाया कि जवाहरलाल नेहरू के मामले में वे उस बीमारी से पीड़ित हैं जिसे मेडिकल भाषा में ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) कहा जाता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने कहा कि उनके पास अपनी वर्तमान विफलताओं का कोई जवाब नहीं है। इसलिए वे बात को भटकाने कोशिश कर रहे है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कल लोकसभा में कहा था कि नेहरू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अक्साई चीन का 38,000 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को गंवा दिया। उन्होंने सिंधु जल संधि समझौते पर पाकिस्तान के साथ हस्ताक्षर किये थे। पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत की सबसे बड़ी भूल थी। कांग्रेस से सवाल उठाया था कि पीओके को अभी तक वापस क्यों नहीं लिया, इसके जवाब में पीएम मोदी पूछा कि इसको किसने खोया था।