नीमच

Love Revenge: ‘मुझे प्यार में धोखा देती है’..इतना कहकर ‘लवर्स प्वाइंट’ पर प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, देखें वीडियो

Love Revenge: लवर्स प्वाइंट पर प्रेमी ने गर्लफ्रेंड पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए प्रेमिका पर चाकू से 7 वार किए, भीड़ के बीच चाकू मारने के बाद प्रेमिका के दूसरे आशिकों के नाम भी गिनाए..।

2 min read
Jul 31, 2024

Love Revenge: मध्यप्रदेश के नीमच में दशहरा मैदान के पास लवर्स पाइंट के नाम से बदनाम गांधी वाटिका में बुधवार दोपहर एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई। यहां एक सनकी आशिक का इंतकाम देखने को मिला। प्रेमी ने चाकू से अपनी प्रमिका पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। घायल प्रेमिका सड़क पर पड़ी तड़ती रही, बावजूद इसके सनकी प्रेमी बीच बाजार, भीड़ में लड़की को कोसता रहा। चाकू हाथ में लेकर युवती को प्यार में धोखा देने की बात कहता रहा और लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते नजर आए।

देखें वीडियो-


इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी का नाम कुलदीप बताया जा रहा है जो कि केसरपुरा का रहने वाला है। कुलदीप ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ 7 वार किए। चाकू लड़की के हाथ पैर व पेट में लगे हैं जिसके कारण वो खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर गई। इसके बाद भी हाथ में चाकू लिए कुलदीप वहीं पर घूमता रहा। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और लोग वीडियो बनाते रहे इसी बीच आरोपी कुलदीप प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए चिल्ला चिल्लाकर उसके दूसरे आशिकों अयान, रियान, आजाद, हर्षित का नाम लेता रहा।


कुलदीप कुछ देर बाद मौके से भाग गया जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची । पुलि ने घायल हालत में युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल युवक के सरेंडर होने की पुष्टि नहीं की है।

Updated on:
31 Jul 2024 06:42 pm
Published on:
31 Jul 2024 06:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर