नीमच

शादी के एक साल बाद HDFC के बैंक मैनेजर की संदिग्ध मौत, कुएं में मिली लाश

MP NEWS: घरवालों से रात को देरी से आने की बात कही थी सुबह तक नहीं पहुंचा घर और फिर कुएं में मिली लाश..।

2 min read
Jan 05, 2025

MP NEWS: मध्यप्रदेश के नीमच में एक युवक की लाश कुएं से बरामद हुई है। शव की शिनाख्त मृतक के बड़े भाई ने विष्णु रैगर निवासी रिटायर्ड कॉलोनी बघाना के तौर पर हुई है जो कि HDFC बैंक में सेल्स मैनेजर था और घर से बैंक जाने का कहकर निकला था। आखिरी बार जब परिजन की उससे बात हुई थी तो उसने रात में देरी से घर लौटने की बात कही थी। विष्णु की शादी करीब एक साल पहल हुई थी। विष्णु का शव बरामद होने के बाद परिजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

घटना नीमच सिटी थाने से करीब 1 किलोमीटर की दूरी की है जहां श्मशान घाट के पास कुएं से 30 साल के विष्णु रैगर का शव मिला है। कुएं में शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खटिया की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक विष्णु HDFC बैंक में सेल्स मैनेजर था। विष्णु के परिजन व समाज के लोगों ने एसपी के नाम ज्ञापन देते हुए बताया है कि विष्णु 3 जनवरी को घर से ऑफिस के लिए निकला था जो शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसके फोन पर फोन लगा कर उससे बात की गई जिस पर उसने बताया कि वह जावद की तरफ है और घर लेट आएगा, शनिवार सुबह पता चला कि विष्णु की लाश कुएं में मिली है लाश देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि विष्णु की हत्या की गई है।

परिजन ने ये भी बताया कि उन्हें पता चला है कि विष्णु अपने दोस्तों के साथ चंबल कॉलोनी के पास स्थित अमन ढाबे पर गया था जहां उन्होंने खाना खाया। जिसका 1100 रु का बिल बना था जिसमें से 1 हजार नगद व 100 रु दोस्त आयुष चावड़ा द्वारा फोन पे से किया गया। परिजन ने विष्णु के दोस्तों पर शक जताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। घटना स्‍थल को लेकर देखकर मामला संदिग्‍ध लग रहा है।

Updated on:
05 Jan 2025 03:57 pm
Published on:
05 Jan 2025 03:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर