नई दिल्ली

16 साल के लड़के ने कार से रौंद डाला शख्स; कई मीटर तक घसीटा, दिल थाम कर देखें घटना का लाइव वीडियो!

Viral Video: उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नाबालिग लड़का कार से एक शख्स को रौंदता हुआ दिखाई दे रहा है।

less than 1 minute read
दिल्ली में 16 साल के लड़के ने कार से रौंद डाला शख्स। फोटो सोर्स-x

Viral Video: दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही कार की चपेट में आने से 32 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुर्घटना शनिवार, 23 अगस्त की रात को हुई। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें

माजिद, जावेद समेत 12 से ज्यादा लोगों से विधायक पूजा पाल को खतरा; दूसरी चिट्ठी पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?

दिल्ली में नाबालिग ने शख्स को रौंदा

पुलिस के मुताबिक, कार एक 16 साल का किशोर चला रहा था। जिससे गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और कार पीड़ित से टकरा गई। टक्कर के कारण वह व्यक्ति कार में फंस गया और कई मीटर तक घसीटता रहा उसके बाद कार रुकी।

नाबालिग ने शख्स पर चढ़ा दी कार, वीडियो वायरल

इलाके में लगे CCTV फुटेज से पुलिस को कार का पता लगाने और ड्राइवर की पहचान करने में मदद मिली। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लड़के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

कैसे हुआ दिल्ली समयपुर बादली हादसा?

पुलिस का कहना है कि सुजीत मंडल नाम का युवक 23 अगस्त की शाम करीब 7 बजे अपनी फैक्ट्री के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान एक लाल रंग की i10 कार जिसका ने शख्स को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से सुजीत कार के आगे फंस गया।

गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया नाबालिग

गाड़ी को नाबालिग कंट्रोल नहीं कर पाया। इसी वजह से वह सुजीत को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद नाबालिग मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाया। आरोपी को हिरासत में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के सामने पुलिस ने पेश किया। आरोपी लड़का रोहिणी इलाके का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें

‘बीजेपी वाले मार देंगे…’; अखिलेश यादव ने पूजा पाल की ‘आड़’ में ये क्या-क्या कह दिया?

Also Read
View All
दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों को धार्मिक स्‍थलों के नाम से पहचान… जानिए पूर्व कांग्रेस सांसद ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में क्या कहा ?

दिल्ली में हाथ लगा ‘खजाना’, 17 करोड़ का सोना-हीरा और कैश का ढेर देख चौंधियां गई आंखें, ED की बड़ी कामयाबी

अपने भाई को कैसे दिए 82000? निगरानी के लिए पत्नी का जॉइंट अकाउंट खुलवाने HC पहुंचा पति, जज ने दिया दो टूक जवाब

पिता संग एक घंटे में सगे चाचा का खत्म कर दिया पूरा परिवार, 8 हत्याओं से नहीं भरा मन तो 9वें को मार डाला, पुलिस भी हैरान

पैसा दो, वरना तुम्हारा घर गिरा देंगे…दिल्ली में एमसीडी के जेई समेत तीन पर गिरी गाज

अगली खबर