नई दिल्ली

Social Media: सुहागरात पर अलग ही रूप में मिली पत्नी, पति के साथ हो गया ‘खेला’

Social Media: इस वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों की संख्या में लोग इसे देख चुके हैं। इस दौरान कई यूजर्स ने इस वीडियो के विषय को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

2 min read
सोशल मी‌डिया पर नई नवेली दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है। (फोटो सोर्सः instagram)

Social Media: सोशल मीडिया पर आए दिन कई रील्स, मीम्स और वीडियो वायरल होते हैं। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स, कमेंट के चक्कर में लोग अपने निजी जीवन को भी कैमरे के सामने ले आते हैं। ऐसी ही एक रील इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक नई नवेली दुल्हन ने अपनी सुहागरात की कहानी कैमरे पर बयां कर दी। वायरल हो रहे इस वीडियो में नई-नवेली दुल्हन अपनी ‘फर्स्ट नाइट’ की बात कर रही है।

ये भी पढ़ें

Delhi Kanwar Yatra: IPS अधिकारी बन जाए गर्लफ्रेंड, दिल्ली के युवक ने अनोखी मनोकामना के लिए उठाई कांवड़

सुहागरात पर पति क्यों नहीं उठा पाया घूंघट?

चेहरे पर मासूमियत, आवाज़ में ईमानदारी और कहानी में रोमांच के साथ नई नवेली दुल्हन कहती है कि शादी की पहली रात को उसके पति 'सचिन' उसका घूंघट नहीं उठा पाए, क्योंकि सासू मां ने उसके कपड़े बदलवा दिए थे। नई नवेली दुल्हन आगे कहती है "मेरी सास ने कहा कि तू इन कपड़ों में परेशान दिख रही है, अपना सूट डाल ले।" इसी के बाद सब बदल गया। घूंघट, लुक और शायद माहौल भी, इसी को दुल्हन ने कैमरे पर बयां किया तो कुछ लोगों ने इसे शर्मनाक बताया तो कुछ लोगों ने चुटकी भी ले ली।

सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना वीडियो

सोशल मीडिया पर जहां यह वीडियो चर्चा का केंद्र बना है। वहीं इस वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों की संख्या में लोग इसे देख चुके हैं। इस दौरान कई यूजर्स ने इस वीडियो के विषय को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा “भाई फर्स्ट नाइट का वीडियो है क्या? थोड़ा और अपलोड करो।” वहीं एक और यूजर्स ने व्यंग्य करते हुए लिखा “लगता है अब सुहागरात भी लाइव होगी।”

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर कुछ लोग असहज भी हो गए। एक यूजर्स ने लिखा “ये बातें बताने की नहीं होतीं।” इस दौरान एक यूजर ने तो दुल्हन की चुटकी भी ले ली। उसने दुल्हन की नाक पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा “सब ठीक है पर नाक क्यों सूजी हुई है?” एक अन्य यूजर्स ने लिखा “वीडियो देख के पढ़ाई करने जा रहे थे, तभी अलख सर की याद आ गई। अब यूट्यूब पर सर्च करना पड़ेगा।”

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया अब सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि निजी पलों को सार्वजनिक मंच पर साझा करने का एक जरिया बन चुका है। लोग लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी निजी जिंदगी और बेहद निजी बातों को भी साझा करने से नहीं चूक रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Monsoon Rain: नौ जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, 16 जुलाई तक मौसम में होगा बड़ा बदलाव

Also Read
View All

अगली खबर