नई दिल्ली

फेज-5A को मिली मंजूरी, सेंट्रल सेक्रेटेरियट बनेगा दिल्ली मेट्रो का ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन…लाखों यात्रियों को मिलेगा लाभ

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज़-5A को मंजूरी मिलने के बाद सेंट्रल सेक्रेटेरियट मेट्रो स्टेशन ट्रिपल इंटरचेंज हब बनेगा। इस परियोजना के तहत 16.076 किमी लंबाई के तीन नए मेट्रो कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे।

2 min read

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज़-5A को मंजूरी मिलने के बाद सेंट्रल सेक्रेटेरियट मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 24 दिसंबर 2025 को दिल्ली मेट्रो फेज़-V (A) परियोजना को हरी झंडी दी थी। इस परियोजना के तहत कुल 16.076 किलोमीटर लंबाई के तीन नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे।

आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक 9.913 किमी, एरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक 2.263 किमी और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3.9 किमी लंबे मेट्रो कॉरिडोर फेज़-5A में शामिल हैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो नेटवर्क का एकीकरण और मजबूत होगा, जिससे यात्रियों को तेज, आसान और अधिक सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें

नोएडा में कार सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 500 मीटर तक खसीटा, अब एक्शन में मोड में पुलिस

ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन क्या होता है?

ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन वह होता है, जहां एक ही स्थान पर तीन मेट्रो लाइनों के बीच सीधा इंटरचेंज मिलता है। इससे यात्रियों का समय बचेगा और शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक यात्रा और आसान हो जाएगी।

सेंट्रल सेक्रेटेरियट मेट्रो स्टेशन

फिलहाल सेंट्रल सेक्रेटेरियट स्टेशन येलो लाइन और वायलेट लाइन का प्रमुख इंटरचेंज है। यहां से रोजाना हजारों कर्मचारी सेंट्रल दिल्ली के सरकारी दफ्तरों तक आते-जाते हैं।

फेज़-5A के बाद क्या बदलेगा?

दिल्ली मेट्रो फेज-5A के पूरा होने पर सेंट्रल सेक्रेटेरियट स्टेशन येलो लाइन, वायलेट लाइन और मैजेंटा लाइन के एक्सटेंशन (सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर: आर.के. आश्रम मार्ग–इंद्रप्रस्थ) के बीच ट्रिपल इंटरचेंज की सुविधा देगा। इससे कर्तव्य भवनों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और दफ्तर आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। डीएमआरसी के मुताबिक, इस कनेक्टिविटी से रोजाना करीब 60 हजार कार्यालय कर्मचारी और 2 लाख से ज्यादा आगंतुक लाभान्वित होंगे। इससे प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन के उपयोग में भी कमी आएगी।

दिल्ली मेट्रो में कितने इंटरचेंज स्टेशन हैं?

फिलहाल दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 29 इंटरचेंज स्टेशन हैं। फेज़-4 के पूरा होने के बाद यह संख्या 43 हो जाएगी और फेज-5A के साथ बढ़कर 46 इंटरचेंज स्टेशन हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

अब कभी नहीं बोल पाएगा विपिन, रीलबाज पत्नी ने क्यों अपने ही पति की काटी जीभ और दी जीवनभर की सजा

Published on:
29 Jan 2026 06:21 pm
Also Read
View All
बड़ा फैसला: स्कूलों में सभी बड़ी लड़कियों को देना होगा सैनिटरी पैड, सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी

ये कॉल रिकॉर्ड कर ले, पुलिस के लिए सबूत बनेगा…SWAT कमांडो काजल की हत्या से पहले अंकुर ने ‌निखिल को दी थी धमकी

दिल्ली में लगातार 3 तीन दिन होगी बारिश, 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं…इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

दो बेटियां-तीन बेटों के बाद मौज-मस्ती में हो गई छठी संतान, बहू ने अस्पताल में ही नवजात को बेचा तो पुलिस के पास पहुंची सास

दिल्ली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर की तैयारी! पुलिस कमिश्नर ने गैंगस्टर्स पर नकेल के लिए तैनात किया स्पेशल अधिकारी

अगली खबर