Extramarital Affair: दिल्ली निवासी 35 साल की मामी का अपनी ननद के खूबसूरत बेटे पर दिल आ गया। भांजा अपने मामा के साथ रहकर दिल्ली में एसी और फ्रिज रिपेयरिंग का काम करता है।
Extramarital Affair: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली निवासी 35 साल की मामी का अपनी ननद के 16 साल के बेटे पर दिल आ गया। इसका खुलासा तब हुआ। जब भांजा दिल्ली से मेरठ अपनी मां से मिलने पहुंचा। भांजे के पीछे-पीछे मामी भी मेरठ पहुंच गई। जहां उसने भांजे की मां से कहा “आपका बेटा मेरा पति है और आप हमारी सास हैं। अब मैं आपके बेटे के साथ ही रहूंगी। आपके बेटे ने मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं।” अपने 16 साल के बेटे के बारे में 35 साल की मामी की बातें सुनकर भांजे की मां हैरान रह गई। इसके बाद ननद-भौजाई में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं तो भांजे की आयु से जुड़े दस्तावेज मांग लिए। फिलहाल अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
दिल्ली में एसी-फ्रिज रिपेयर करने वाले मामा को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उसके भी होश उड़ गए। वह आनन-फानन में दिल्ली से मेरठ पहुंचा। जहां उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह भांजे के साथ रहने पर ही अड़ी रही। बहरहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। इस दौरान भांजे की मां ने पुलिस को मामी के खिलाफ तहरीर दी है। इसमें उसने अपने बेटे का शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी महिला पर अपने 16 साल के भांजे से प्रेम-प्रसंग चलाने और अवैध संबंध बनाने का आरोप है। किशोर की आयु संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। आरोपों की जांच की जा रही है। इसी आधार पर कार्रवाई होगी।
घटना मेरठ के दौराला थानाक्षेत्र की है। यहां निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। इसके चलते उसके घर की माली हालत खराब हो गई। इसपर उसने 13-14 साल के बेटे को दिल्ली में अपने भाई के पास एसी-फ्रिज रिपेयर करने का काम सीखने के लिए भेजा था। रविवार को भांजा अपनी मां से मिलने मेरठ पहुंचा था। इसी बीच पीछे-पीछे पुलिस लेकर उसकी मामी भी मेरठ पहुंच गई। जहां उसने भांजे को अपना पति बताते हुए उसके साथ रहने की जिद पकड़ ली।
इसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। मामला दौराला थाने तक पहुंचा। जहां महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है “ढाई साल पहले मैंने अपने बेटे को भाई के पास दिल्ली भेजा था। मैंने सोचा था कि बेटा एसी-फ्रिज रिपेयर करने का काम सीख लेगा तो परिवार के दिन बहुरेंगे, लेकिन मेरी भाभी ने मेरे बेटे को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। अब वह मेरे बेटे के साथ रहना चाहती है। जबकि मेरा भाई ऐसा नहीं चाहता। मेरा बेटा भी अभी मात्र 16 साल का है। फिर भी मेरी भाभी उसे अपना पति बता रही हैं।”
उधर, इस मामले में भांजे के घर पहुंचने से पहले ही मामी ने पुलिस को अपना दुखड़ा सुनाया। इसमें मामी ने पुलिस को बताया कि भांजे के परिजनों ने उसे अपने पास बंधक बना लिया है। पुलिस ने मामी की बात सुनी तो उसके होश उड़ गए। इस दौरान आरोपी मामी पुलिस को साथ लेकर भांजे के घर पहुंच गई। जहां उसने भांजे को अपना पति बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
इसकी सूचना पर दिल्ली से मामा भी मेरठ पहुंचा। मामा ने अपनी पत्नी से घर चलने को कहा तो पत्नी ने उसे टका सा जवाब दे दिया। भांजे के प्यार में पड़ी मामी ने मामा से कहा “मुझे हाथ मत लगाना। अब आपका भांजा मेरा पति है। भांजे के साथ मैंने मन से विवाह किया है और उसके साथ मेरे शारीरिक संबंध भी हैं। अब तुम मेरी पसंद नहीं हो।” पत्नी की बातें सुनकर मामा भी हैरान रह गया।