नई दिल्ली

Monsoon: इन जिलों में बहुत भारी बारिश के आसार, आंधी-तूफान के साथ शुरू होगा मॉनसून का तांडव

Monsoon: मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है। इसके प्रभाव से अगले एक हफ्ते तक विभिन्न राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की पूर्वानुमान है।

3 min read
Delhi-NCR Rain

Monsoon: मौसम विभाग के अनुसार, इस बार पूरे देश में मॉनसून ने समय से पहले एंट्री ली है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून लगभग अपने पारंपरिक समय के अनुसार ही आया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में पहले से ही मॉनसून की बारिश चालू हो गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि नौ दिन पहले ही दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे देश को घेर लिया था। इसके प्रभाव से तटीय राज्यों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक मूसलाधार बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने मॉनसून की रफ्तार देखते हुए कई जिलों में बारिश का रेड और येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले सात दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में पूरी तरह सक्रिय हुआ मॉनसून

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जहां देश के विभिन्न राज्यों में नौ दिन पहले मॉनसून की एंट्री हो गई थी। वहीं दिल्ली-एनसीआर में यह आंकड़ा थोड़ा लेट जरूर रहा, लेकिन अब मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की एंट्री के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ तो तापमान में काफी गिरावट आ गई। अब अगले एक सप्ताह तक दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सहारनपुर, शामली, मेरठ समेत पूरे पश्चिमी यूपी में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मंगलवार को दिल्ली शहर में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से कम है।

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत करीब दो दर्जन जिलों में 2 से 7 जुलाई तक आंधी-तूफान के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 3 और 5 जुलाई को गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले सात दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। (फोटो : ANI)

इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। जबकि 2 जुलाई को भी दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है।

अब जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 6 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान ऊंचे क्षेत्रों में भूस्खलन, मिट्टी कटाव और यातायात बाधित होने के साथ ही कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। जिसके लिए चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले सात दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। (फोटो : ANI)

वहीं उत्तराखंड में 1 जुलाई को राज्य में बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 6 जुलाई तक पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण यातायात बाधित होने का अंदेशा है। इसके साथ ही नदी-नालों में तेज बहाव और ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें प्रभावित होने की संभावना है।

बात अगर पंजाब और हरियाणा की करें तो पंजाब में 1 से 6 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, उमस का प्रकोप बढ़ सकता है। जबकि हरियाणा में इस सप्ताह कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की से भारी बारिश हो सकती है, जिससे खेतों में जलभराव और फसलों को नुकसान होने का खतरा है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और नोएडा में एक जुलाई को भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर