नई दिल्ली

दिल्ली में लगातार 3 तीन दिन होगी बारिश, 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं…इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

Rain alert: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

2 min read

Rain Alert: देश की राजधानी दिल्ली में फिर से मौसम करवट लेने वाला है। दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली में लगातार 3 दिन मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी करते हुए विभाग की तरफ से कहा गया है कि इन तीनों दिन 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 31 जनवरी, 1 और 2 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट लेगा और बारिश फिर से दस्तक देगी। IMD के मुताबिक, शनिवार को सुबह के वक्त हल्का-फुल्का कोहरा रहेगा, दिन में आसमान में बादल पहरा देंगे, और रात में गरज चमक और बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दिन भी हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा के हिसाब से ही रहेगी।

ये भी पढ़ें

आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का फिर शुरू होगा दौर! IMD का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ेंगे हालात

इस दिन होगी झमाझम बारिश

31 जनवरी को दस्तक देने के बाद बारिश 1 फरवरी को अपना रंग दिखाएगी और जमकर बरसेगी। पूरा दिन बादल छाए रहेंगे और दोपहर के वक्त हवाओं की रफ्तार तेज होगी, जिसके बाद हल्की बारिश हो सकती है। अंधेरा होने के समय भी तेज हवा के साथ बारिश आ सकती है। इस दिन बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में ठंड और ठिठुरन में और इजाफा हो सकता है।

2 फरवरी को भी बिगड़ा रहेगा मौसम ( Rain Alert )

मौसम विभाग के अनुसार 2 फरवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम बिगड़ा रह सकता है। इस दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम या रात में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर, दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीन दिन तक बारिश के आसार बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें

दिल्ली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर की तैयारी! पुलिस कमिश्नर ने गैंगस्टर्स पर नकेल के लिए तैनात किया स्पेशल अधिकारी

Also Read
View All
ये कॉल रिकॉर्ड कर ले, पुलिस के लिए सबूत बनेगा…SWAT कमांडो काजल की हत्या से पहले अंकुर ने ‌निखिल को दी थी धमकी

दो बेटियां-तीन बेटों के बाद मौज-मस्ती में हो गई छठी संतान, बहू ने अस्पताल में ही नवजात को बेचा तो पुलिस के पास पहुंची सास

दिल्ली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर की तैयारी! पुलिस कमिश्नर ने गैंगस्टर्स पर नकेल के लिए तैनात किया स्पेशल अधिकारी

मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई…नौंवीं की छात्रा की डायरी पढ़कर चौंकी पुलिस, परिजनों ने भी जताई हैरानी

दूसरी शादी के बाद भी विधवा महिला पारिवारिक पेंशन की हकदार? दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को सुनाया फैसला

अगली खबर