कुछ नए नाम भी आए सामने
नई दिल्ली। प्रचंड बहुमत से जीत के बाद भाजपा में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर अंदरखाने मंथन शुरू हो गया है। कुछ नए नाम भी सामने आए हैं। इनमें संघ पृष्ठिभूमि के 3 प्रमुख चेहरे भी रेस में शामिल दिख रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर अन्य जातीय, सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की जरूरत नहीं पड़ी और संघ ने पैरवी की तो ये चेहरे दूसरे दावेदारों पर भारी पड़ सकते हैं।
संघ पृष्ठिभूमि वाले प्रमुख नामों में उत्तमनगर से जीते पवन शर्मा हैं। पवन शर्मा प्रचारक रहे हैं और भाजपा के पूर्व में दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री भी रह चुके हैं। एबीवीपी में कार्य कर चुके संघ पृष्ठिभूमि के एक और चेहरे राजकुमार भाटिया हैं। आदर्शनगर सीट से जीते भाटिया पंजाबी मूल के चेहरे हैं। तीसरे चेहरे रोहतासनगर से जीते जितेंद्र महाजन हैं। महाजन पंजाबी मूल और वैश्य दोनों समीकरण साधते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य चेहरे भी हैं, हालांकि उनकी पहचान संघ परिवार से इतर रही है। इसमें पंजाबी चेहरे और गांधी नगर से जीते अरविंदर सिंह लवली, मंगोलपुरी से जीते दलित चेहरे राजकुमार चौहान, घोंडा से निर्वाचित वैश्य चेहरे अजय महावर और मोती नगर से जीते पंजाबी खत्री चेहरे हरीश खुराना शामिल हैं।