29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों घर-घर बांटी गई तलवारें? हिंदू दल को शासन पर नहीं भरोसा, कहा- सतर्क और तैयार रहने की जरूरत

Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल ने अपने दफ्तर से लोगों को तलवारें बांटी है। संगठन ने इसका कारण बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को बताया है।

2 min read
Google source verification
Swords were openly distributed door to door in Ghaziabad

Ghaziabad:दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद जिले में हिंदू रक्षा दल की ओर से खुलेआम लोगों को तलवारें बांटी गई हैं। हिंदू रक्षा दल के दफ्तर से ही तलवार वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसके पीछे संगठन ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों का हवाला दिया है।

तलवार वितरण को लेकर हिंदू रक्षा दल का कहना है कि अब हिंदुओं को अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित करनी होगी और इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं, हिंदू संगठन के लोगों ने घर-घर जाकर लोगों को तलवारें बांटीं और कहा कि अगर बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा होती है तो ये सुरक्षा के लिए हैं। “नहीं पता कब कौन जिहादी हमारे घर में घुस जाए, इसलिए हम घर-घर जाकर ये बांट रहे हैं।” इस घटना के बाद इलाके में किसी भी तरह का तनाव बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं पर हिंदू समुदाय के लोगों से संपर्क कर उकसाने और हथियार वितरित करने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में अवैध हथियार बांटने को लेकर अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। संगठन से जुड़े अमित प्रजापति ने सरकार से मांग की कि हथियार देने के साथ‑साथ उनके उपयोग को लेकर वैधानिक मान्यता भी दी जाए। वहीं, संगठन के सदस्यों का कहना है कि यह कदम संभावित हालात से निपटने की तैयारी के तौर पर उठाया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में हिंदू समाज अपनी सुरक्षा कर सके।

‘शासन पर भरोसा नहीं है’

तलवार बांटने के पीछे हवाला देते हुए संगठन का कहना है कि ऐसे समय में अपनी रक्षा के लिए वे शासन के भरोसे नहीं बैठ सकते। खबरों के मुताबिक, संगठन के लोगों ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत में जिस तरह से जिहादियों द्वारा हमारे हिंदू भाइयों पर अत्याचार किया जा रहा है, हिंदू रक्षा दल इस अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और हर जिहादी को उसके एक-एक अत्याचार का मुंहतोड़ जवाब देगा। अपनी रक्षा के लिए हिंदू भाइयों को तलवारें बांटने का काम किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग