
ग्रेटर नोएडा में एक पति ने पहले की पत्नी की हत्या और फिर खुद को लगाई फांसी
Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र से रविवार देर रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरस्वती कुंज कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति के बीच शुरू हुए विवाद ने ऐसा भयानक मोड़ लिया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। जानकारी के अनुसार, एक सिक्योरिटी गार्ड ने पहले अपनी पत्नी को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी उसी समय मौत हो गई और पत्नी की मौत के बाद फिर उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 35 साल के अनिल और उसकी 32 साल की पत्नी अनिता के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले थे। एक महीने पहले ही दोनों दोनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज इलाके में रहने आए थे। अनिल एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और उसकी पत्नी आस-पास की सोसाइटियों में घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। दोनों अपना-अपना काम मेहनत से कर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जी रहा थे।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि उन दोनों के बीच में किसी बात को लेकर रविवार देर रात विवाद हो गया था और वह विवाद बढ़कर घरेलू क्लेश में तब्दील हो गया। आरोप है कि अनिल ने इसी दौरान अनीता के साथ मारपीट की। मारपीट
इतनी गंभीर थी कि अनिता की मौके पर ही मौत हो गई। अनीता की मौत के बाद अनिल बहुत घबरा गया। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पड़ोसियों को कोई हलचल नहीं होने पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस वालों को सूचना दी।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई और घर से जरूरी सबूत इकट्ठे किए। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू विवाद लग रहा है, लकेिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा। पुलिस ने मृतकों की मौत की खबर उनके परिजनों को दे दी है। पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ भी की लेकिन उनका कहवा है कि लंबे समय से उन दोनों के बीच में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था।
Published on:
29 Dec 2025 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
