नई दिल्ली

नोएडा में गर्भपात की गोली खाने से युवती की मौत, सामने आई चचेरे भाई की काली करतूत

UP Crime युवक ने चचेरी बहन से संबंध बनाए और गर्भवती होने पर दवा खिलवा दी जिससे युवती की मौत हो गई।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक फोटो ( स्रोत Gemini )

UP Crime : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें रिश्तों का ही कत्ल कर दिया। यहां 18 साल की एक युवती गर्भवती हो गई। गर्भवती होने पर युवती ने गर्भपात की गोली खा ली। इससे युवती की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन युवती को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

कोडीन सीरप के बाद अब बिजनौर में पकड़ी गयी डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की नशीली दवाईयां और इंजेक्शन

बेटी की मौत पर टूटी पिता की चुप्पी

बेटी की मौत पर पिता की चुप्पी टूट गई। पिता ने बताया कि युवती से उसके चचेरे भाई जबरन संबंध बनाए थे। जब बेटी गर्भवती हो गई तो उसे गर्भपात की गोली खिलवा दी। बेटी की हालत बिगड़ गई लेकिन उसने परिवार में कुछ नहीं बताया। इसके बाद परिवार वालों को पता लगा तो बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि काफी देर हो गई है लेकिन कोशिश करते हैं। चिकित्सकों ने युवती को भर्ती कर लिया और उसका उपचार शुरू किया लेकिन चिकित्सक युवती को बचा नहीं सके और उसकी मौत हो गई।

पिता की तहरीर पर FIR दर्ज (UP News )

युवती के पिता ने नोएडा के सेक्टर 39 में तहरीर दी है। युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि भाई के बेटे ने उसकी बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब बेटी गर्भवती हो गई तो उसे दवाई खिलवा दी। दवाओं से बेटी की हालत इतनी बिगड़ी कि उसकी मौत हो गई। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है लेकिन इस घटना ने रिश्तों पर भी बड़ा सवाल कर खड़ा कर दिया है। युवक ने अपनी ही चचेरी बहन के साथ संबंध बना लिए। इस घटना के बारे में सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

Updated on:
26 Dec 2025 09:43 pm
Published on:
26 Dec 2025 09:42 pm
Also Read
View All
दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों को धार्मिक स्‍थलों के नाम से पहचान… जानिए पूर्व कांग्रेस सांसद ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में क्या कहा ?

दिल्ली में हाथ लगा ‘खजाना’, 17 करोड़ का सोना-हीरा और कैश का ढेर देख चौंधियां गई आंखें, ED की बड़ी कामयाबी

अपने भाई को कैसे दिए 82000? निगरानी के लिए पत्नी का जॉइंट अकाउंट खुलवाने HC पहुंचा पति, जज ने दिया दो टूक जवाब

पिता संग एक घंटे में सगे चाचा का खत्म कर दिया पूरा परिवार, 8 हत्याओं से नहीं भरा मन तो 9वें को मार डाला, पुलिस भी हैरान

पैसा दो, वरना तुम्हारा घर गिरा देंगे…दिल्ली में एमसीडी के जेई समेत तीन पर गिरी गाज

अगली खबर