नई दिल्ली

सिर्फ पांच मिनट की चार्जिंग में मिलेगी 500 किमी की रेंज

चीनी कंपनी ने बनाया ईवी को चार्ज करने वाला सबसे तेज सिस्टम

less than 1 minute read
Mar 19, 2025

बीजिंग. इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) बनाने वाली चीनी कंपनी बीवाईडी ने नया चार्जिंग सिस्टम लॉन्च किया है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग सिस्टम है। यह सिर्फ पांच मिनट की चार्जिंग में 500 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। बीवाईडी का दावा है कि इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग पेट्रोल कारों की रीफ्यूलिंग जितनी तेज हो जाएगी।

बीवाईडी के संस्थापक वांग चुआनफू ने कंपनी के शेन्जेन मुख्यालय से लाइव स्ट्रीम किए गए इवेंट में ‘सुपर ई-प्लेटफॉर्म’ नाम का सिस्टम लॉन्च किया। कंपनी ने फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों के इस नेटवर्क को पूरे चीन में स्थापित करने का ऐलान किया। यह ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में गेमचेंजर साबित हो सकता है। सिस्टम की पीक चार्जिंग स्पीड 1,000 किलोवाट है, जबकि टेस्ला के नए सुपरचार्जर की स्पीड इससे आधी (500 किलोवाट) है। बीवाईजी का कहना है कि यह सिस्टम एनर्जी एफिशंयसी दक्षता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

पेट्रोल कारों की तरह तेजी से होगी चार्जिंग

नए सिस्टम की कीमत 37,400 डॉलर (करीब 32.37 लाख रुपए) होगी। इस इनोवेशन का मकसद चार्जिंग का समय घटाना है, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को पेट्रोल कारों की तरह तेजी से चार्ज किया जा सके। अब तक बीवाईडी के वाहनों के मालिक थर्ड-पार्टी चार्जिंग नेटवर्क पर निर्भर थे। इनमें टेस्ला, नियो, ली ऑटो और जीक्र संचालित चार्जिंग स्टेशन शामिल हैं।

टेस्ला को मिल सकती है कड़ी टक्कर

सिस्टम में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह पारंपरिक लिथियम-आयन बैटरियों के मुकाबले कम तापमान पर भी स्थिर रहती है। इस सिस्टम से टेस्ला को कड़ी टक्कर मिल सकती है, जो अभी ईवी वाहनों के चार्जिंग सेक्टर में दबदबा रखती है। टेस्ला फिलहाल स्टॉक मार्केट में जारी अपनी गिरावट को रोकने के लिए संघर्ष कर रही है।

Published on:
19 Mar 2025 02:03 am
Also Read
View All

अगली खबर