नई दिल्ली

यूट्यूबर कनिका देवरानी पर डाला नशीला स्प्रे और…व्लॉगर ने एसी कोच की सुरक्षा पर उठाए सवाल

YouTuber Kanika Devrani: यूट्यूबर कनिका देवरानी का दावा है कि ट्रेन के 2AC कोच में यात्रा के दौरान एक अनजान व्यक्ति बिना टिकट के कोच में चढ़ा। इस दौरान उसने अन्य यात्रियों से बातचीत की। इसी बीच कनिका कुछ समय के लिए बेहोश हो गई।

3 min read
यूट्यूबर कनिका देवरानी का ट्रेन से आईफोन चोरी।

YouTuber Kanika Devrani: यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर कनिका देवरानी ने हाल ही में की गई रेल यात्रा के दौरान उनके साथ हुई घटना साझा की है। इसमें उन्होंने दावा है कि 26 जून को दिल्ली से असम जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल में यात्रा करते समय एक युवक ने उनके ऊपर नशीला स्प्रे छिड़क दिया। इससे वो बेहोश हो गईं। होश आने के बाद उनका आईफोन, नकदी और कीमती सामान गायब था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सुरक्षित यात्रा करें’ शीर्षक से रील डालकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना 27 जून को पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास की है।

दिल्ली से असम के बीच चलती है ब्रह्मपुत्र मेल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, व्लॉगर ने आरोप लगाया कि दिल्ली से चलकर ट्रेन जब पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर रुकी तो उन्हें एहसास हुआ कि उनका आईफोन गायब है। इससे पहले एक अनजान आदमी कथित तौर पर बिना टिकट के 2AC डिब्बे में घुसा था, जहां वह बैठी थी। उस आदमी ने कोच पार करते हुए अन्य यात्रियों से बातचीत की। इसी बीच उनके ऊपर कोई नशीला स्प्रे डाल दिया। इससे वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गईं। कनिका देवरानी ने यह भी दावा किया कि उसके सह-यात्री के साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ और उसका मोबाइल फोन खो गया।

घटना को याद करते हुए कहा, "चूंकि फर्स्ट क्लास एसी टिकट उपलब्ध नहीं थे। इसलिए मैंने ब्रह्मपुत्र मेल से नई दिल्ली से गुवाहाटी के लिए सेकंड एसी टिकट बुक किया था। मुझे लगा कि यह सब सुरक्षित है। ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रुकी थी, मैं सो रहा था और मेरा फोन चार्ज में लगा हुआ था। इसी बीच कोई आदमी मेरी बर्थ पर आया। मेरा फोन मेरे तकिए के नीचे था और उसने फोन ले लिया।”

कनिका ने रेलवे की व्यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए कहा “सबसे पहले ये सवाल उठता है कि रेलवे स्टाफ बिना टिकट के किसी अनजान व्यक्ति को कैसे अंदर जाने दे सकता है? मुझे नहीं पता कि वह व्यक्ति कौन है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मेरे खोए हुए फोन की लोकेशन जानने के बावजूद मेरा सहयोग नहीं किया। मैंने फाइंड माई डिवाइस ऐप से मेरे फोन की लाइव लोकेशन पश्चिम बंगाल के मालदा में ट्रैक की थी। इसकी जानकारी भी रेलवे स्टाफ को दी।

रेलवे अधिकारी ने क्या बताया

इस मामले में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने “कनिका देवरानी फिलहाल गुवाहाटी में हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कनिका के फोन का पता लगाने और आरोपी को पकड़ने के लिए CEIR पोर्टल की मदद ले रहा है। आरपीएफ इस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। इसके लिए भी रेलवे की ओर से उचित कार्रवाई की जा रही है।”

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

यूट्यूबर कनिका देवरानी के साथ ट्रेन में हुई इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और लोगों ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया। एक यूजर ने लिखा, “यूट्यूबर और व्लॉगर कनिका देवरानी ब्रह्मपुत्र मेल से गुवाहाटी जा रही थीं, तभी एक चौंकाने वाली घटना घटी। सुबह करीब 4 बजे जब ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन पर थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर यात्रियों को बेहोश करने के लिए कोई नशीला स्प्रे छिड़का और कनिका के iPhone के साथ-साथ कुछ अन्य यात्रियों के फोन भी चुरा लिए। कनिका Find My Device का उपयोग करके अपने iPhone को ट्रैक किया। जो दिखाता है कि उसका वर्तमान लोकेशन मालदा (पश्चिम बंगाल) में कहीं है।”

Also Read
View All

अगली खबर