उत्तर प्रदेश के आगरा में 20 जून की रात जोनल पार्क (ताजगंज) के पास हुई ऑटो चालक बिलाल की नृशंस हत्या में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। उससे पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका ने ही इस साजिश को रची थी।
आगरा के बोदला, जगदीशपुरा निवासी बिलाल की 20 जून की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका गला और हाथों की नसें धारदार हथियार से काटी गई थीं। पत्थर से चेहरा और सिर कुचल दिया गया था। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरमान और उसके साथी आमिर को जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने बिलाल की प्रेमिका ईशा को गिरफ्तार कर किया है। पूछताछ में ईशा ने कबूल किया है कि बिलाल से पीछा छुड़ाने और खाला के बेटे फरमान से निकाह करने के लिए उसने ही यह पूरी साजिश रची थी। बिलाल पिछले 7 साल से ईशा को जानता था।
पुलिस के मुताबिक, ईशा ने पूछताछ में बताया कि वह बिलाल उसके लिए मुसीबत बन गया था। वह पढ़ी-लिखी थी और एक ऑटो चालक से निकाह नहीं करना चाहती थी। बिलाल उस पर लगातार दबाव बना रहा था। साथ बिताए समय का हवाला देकर उसे बदनाम करने की धमकी भी देता था।
अपनी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ईशा ने अपनी खाला के बेटे फरमान को मोहरा बनाया। फरमान ईशा को पसंद करता था। उससे निकाह करना चाहता था। ईशा ने फरमान से कहा कि बिलाल के रहते यह संभव नहीं है। ईशा की बातों में आकर फरमान, बिलाल को रास्ते से हटाने के लिए तैयार हो गया। उसने अपने साथी आमिर के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हत्याकांड में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। इसमें डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्यों को भी शामिल करने को कहा गया है।