- मृतक युवक देवांग उर्फ हर्षित शर्मा जयपुर के स्वेज फार्म, सोढ़ाला का रहने वाला था, एक मृतका मुंबई व एक घायल दिल्ली निवासी हैं
सीकर. सीकर के हर्ष पर्वत पर रविवार रात करीब 9.30 बजे एक लग्जरी कार घुमाव पर आंतरी नाले में 250 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार की रफ्तार तेज थी और चालक ब्रेक नहीं लगा सका। कार के परखच्चे उड़ गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस, सिविल डिफेंस व मृतक युवक का परिवार घटनास्थल पर पहुंचा। कार के चारों एयरबैग खुल गए लेकिन फिर भी कार में सवार तीन जनों में में से एक युवक व एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में पीछे बैठी युवती घायल हो गई है, जिसका एसके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक युवती के परिजनों को मुंबई में सूचना दी गई है। जीणमाता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जीणमाता थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि अलसुबह सूचना मिली की देर रात एक कार असंतुलित होकर हर्ष पर्वत पर वॉच टावर के नजदीक आंतरी नाला में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार दो बड़ेपेड़ों को धराशायी करते हुए खाई में जा गिरी और चकनाचूर हो गई। पूरी रात किसी भी ग्रामीण या पुलिस को घटना का पता नहीं चला, सुबह घटना स्थल पर घायल युवती ने मृतक युवक के परिवार को फोन कर सूचना दी तब जाकर घटना का पता चल सका। गौरतलब है कि सीकर के हर्ष पर्वत की चोटी राजस्थान में दूसरे नंबर पर है, इसकी ऊंचाई करीब 3100 फीट है।
सिविल डिफेंस की मदद से 250 फीट गहरी खाई से एक युवक देवांग उर्फ हर्षित शर्मा (23) पुत्र कजोड़मल निवासी गणेश नगर, 2 सी, स्वेज फार्म, सोडाला, जयपुर व एक मुंबई निवासी युवती के शव रेस्क्यू किए। वहीं एक घायल महिला प्रीति (35) निवासी दिल्ली को घायल अवस्था में श्री कल्याण हॉस्पिटल में इलाज कर भर्ती करवाया गया। लग्जरी कार की रफ्तार अधिक थी और पहाड़ी पर ढलान होने के चलते कार की रफ्तार और बढ़ गई। कार के चारों एयरबैग खुलने के उपरांत भी मौके पर ही ड्राइवर व एक युवती की मौत हो गई।
हर्षित शर्मा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर था और वह गेम्स, सॉफ्टवेयर आदि बनाता था। उसके सोशल मीडिया पर करीब 70 हजार फॉलोवर हैं। देवांग ने अपनी स्वयं की कमाई से करीब एक साल पहले 20 लाख की कार व कुछ माह पहले 6 लाख रुपए की बाइक ली थी। देवांग के पिता कजोड़मल आरटीडीसी में कार्यरत हैं और बड़ी बहन अधिकारी हैं। वहीं मृतक युवती मुंबई निवासी है जिसकी आयु 22 से 24 साल के बीच है। वहीं दिल्ली निवासी युवती प्रीति दिल्ली में एक फाइनेंस कंपनी में काम करती है। तीनों की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। देवांग के परिजनों ने बताया कि वे युवतियों के बारे में नहीं जानते हैं।