समाचार

पटना से बीएनपी आ रहा जंगली जानवरों का ट्रक तेलंगाना में पलटा

ट्रक चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद सीमेंट के खंभों से टकरा गया और सड़क से नीचे जंगल में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय वन विभाग की मदद से वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की गई।

less than 1 minute read
Oct 18, 2024

-पकड़े गए ट्रक से भागे दो मगरमच्छ

-सभी सुरक्षित

बेंगलूरु. पटना Patna के संजय गांधी जैविक उद्यान Sanjay Gandhi Biological Park से बेंगलूरु Bengaluru के बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान Bannerghatta National Park (बीएनपी) आ रहा जंगली जानवरों से भरा एक ट्रक तेलंगाना Telangana के निर्मल जिले के मोंडीगुट्टा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बुधवार रात करीब 1 बजे पलट गया।

हादसे के बाद दो मगरमच्छ Crocodile ट्रक से भाग निकले। हालांकि, कर्मचारियों व स्थानीय पुलिस ने दोनों को फौरन पकड़ लिया। ट्रक में आठ मगरमच्छ और बाघ सहित अन्य जानवर सवार थे। ट्रक चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद सीमेंट के खंभों से टकरा गया और सड़क से नीचे जंगल में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय वन विभाग की मदद से वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की गई।

बीएनपी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि ट्रक में यात्रा कर रहे पशुपालक श्री हरिश्चंद्र और सभी जानवर सुरक्षित हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद भी जानवरों के साथ यात्रा कर रहे हैं। वे भी सुरक्षित हैं।

Published on:
18 Oct 2024 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर