समाचार

Bihar News: बिहार अपराध समाचार

Bihar News: दरभंगा : दो बाल श्रमिक को कराया गया विमुक्त Bihar News: दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु शुक्रवार को चलाए गए गहन छापेमारी अभियान में दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया […]

2 min read
Dec 27, 2024
Bihar News: प्रतीकात्मक फोटो

Bihar News: दरभंगा : दो बाल श्रमिक को कराया गया विमुक्त

Bihar News: दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु शुक्रवार को चलाए गए गहन छापेमारी अभियान में दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने शुक्रवार को बताया कि घनश्यामपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सुमित सुधा पार्लर से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया है। वहीं, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक स्थित आयुष फास्ट फूड से भी एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया है। श्रम अधीक्षक झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में श्रम विभाग द्वारा जिले में विभिन्न नियोजनों में कार्यरत 27 बाल श्रमिकों को अब तक विमुक्त कराया जा चुका है। विमुक्त बाल श्रमिकों एवं उनके परिवार को विभिन्न विभागों के सहयोग से पुनर्वास के लिए समन्वय कराया जा रहा है। धावा दल द्वारा प्रत्येक सप्ताह शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे भी सघन अभियान चलाया जा रहा है। झा ने बताया कि एक ओर जहां नियोजकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई जारी है। दूसरी ओर, बाल श्रम के विरूद्ध सामाजिक जागृति पैदा करने के उद्देश्य से कार्यशाला सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर, बैनर एवं फ्लैक्स लगाए गये है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम जैसी कुप्रथा को सामाजिक जागरूकता के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है।

Bihar News: ससुराल जा रहे युवक को हाईवा ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

Bihar News: वैशाली के हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग (NH-322) पर आंध्रवर चौक के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर गांव निवासी आदित्य कुमार आकाश के रूप में हुई है। वह अपने ससुराल राजापाकर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। भागने की कोशिश कर रहे हाईवा ट्रक और उसके चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और बांस-बल्लों से सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने पर जंदाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके पर हाईवा ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया। जांच के दौरान यह पाया गया कि हाईवा ट्रक का पंजीकरण ई-परिवहन पोर्टल पर फेल दिखा रहा है।

Bihar News: परिजनों को दी गई सूचना

Bihar News: वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि आदित्य अपने गांव उजियारपुर से बाइक पर ससुराल जा रहा था। इसी दौरान आंध्रवर चौक के पास यह हादसा हुआ। घटना पर स्थानीय समाजसेवी ऋषभ कुमार ने बताया कि हाईवा ट्रक का पंजीकरण अवैध था। इस बात ने हादसे के प्रति प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा किया है। फिलहाल पुलिस ने हाईवा ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Published on:
27 Dec 2024 05:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर