Bihar News: बिहार में एक ओर जहां भाजपा नेता नीतीश सरकार की जमकर तारीफें कर रहे हैं। साथ ही, दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के भी दावे कर रहे हैं। वहीं, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने नीतीश सरकार को घेरा है।
Bihar News: पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने दावा किया कि दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी। पाण्डेय ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी तय है। पूर्वांचलियों ने इसबार केजरीवाल से अपने अपमान का बदला लेने का मन बना लिया है। बिहारियों, पूर्वांचलियों को दिल्ली का बोझ बताने और कोविड-19 के दौरान उन्हें दिल्ली से भागने के लिए विवश करने वाले केजरीवाल को इस बार वहां की जनता सबक सिखाएगी। पाण्डेय ने कहा कि दिल्ली के कुल वोटर्स का करीब 30 प्रतिशत पूर्वांचली वोटर्स हैं, जिन्हें भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर भरोसा है। इन पूर्वांचलियों का बुराड़ी, बादली, संगम विहार, पालम, करावल नगर और पटपड़गंज जैसी 30 से ज्यादा सीटों पर सीधा असर है। दिल्ली में दलित वोटर्स कुल आबादी का लगभग 18 प्रतिशत हैं। इस बार ये सभी पूरी तरह से भाजपा के साथ है। भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्रियों के करप्शन,शराब घोटाले, झूठ-फरेब और अफवाह की राजनीति से दिल्ली की जनता ऊब चुकी है। यमुना की गंदगी व दुर्दशा का सर्वाधिक असर पूर्वांचलियों पर पड़ा है। दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वांचली माताएं व बहनें लोक आस्था के महापर्व छठ भी यमुना किनारे जाकर नहीं कर पा रही थी। आप-दा की सरकार ने विगत 10 वर्षों में केवल यमुना मां को हो नहीं पूरी दिल्ली को नरक बना कर रख दिया है। ऐसे में दिल्ली की जनता इस बार केजरीवाल को माफ करने वाली नहीं है।
Bihar News: पटना. भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि बिहार की नीतीश सरकार में पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय आमलोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। पांडे ने सोमवार को मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में पुलिस के द्वारा इमाम फिरोज अहमद की पिटाई की तीखी निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि बेनीपट्टी पुलिस ने फिरोज अहमद के साथ जिस तरह मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, वह अमानवीय है। सरकार घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए और घटना को अंजाम देने वाले दोषी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सेवा से बर्खास्त करें, सिर्फ निलंबन से कार्य नहीं चलेगा। भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि कुमार जब से भाजपा के साथ गए हैं, तब से बिहार में अल्पसंख्यकों के साथ घटनाएं बढ़ी हैं। बिहार पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह विफल रही है। राज्य में अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती है, बल्कि निर्दोष लोगों के साथ मारपीट की जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब अल्पसंख्यक को टारगेट कर रही है। इसी का परिणाम बेनीपट्टी की घटना है। भाकपा इस तरह की कार्रवाई की निंदा करती है। कुमार हस्तक्षेप करें और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की गारंटी करें।
Bihar News: पटना. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने दलित समाज के उत्थान के लिए पार्टी का विजन पेश करते हुये कहा कि उन्होंने तय किया है कि जब व्यवस्था में जन सुराज आएगा तो राजनीतिक भागीदारी के साथ दलित समाज के उत्थान के लिए पांच वादे पूरे किए जाएंगे। किशोर ने बिहार सत्याग्रह आश्रम में सोमवार को जन सुराज अंबेडकर संवाद कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि पहला वादा दलित समाज के बच्चों के लिए है, क्योंकि सिर्फ तीन प्रतिशत दलित छात्र ही 12वीं पास कर पाते हैं। इसलिए जो भी 10वीं पास करेगा और 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाएगा उसे आगे की पढ़ाई के लिए 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी और साथ ही मौजूदा अंबेडकर छात्रावास का जीर्णोद्धार किया जाएगा। दूसरी सबसे बड़ी समस्या है कि दलितों के पास जमीन नहीं है इसलिए जन सुराज वादा कर रहा है कि अगले तीन साल में अभियान चलाकर 100 प्रतिशत भूमिहीन दलित परिवारों को तीन डिसमिल जमीन दी जाएगी। जनसुराज के सूत्रधार ने कहा कि तीसरा दलितों को खेती से जोड़ने के लिए उन्हें सरकारी जमीन लीज पर दी जाएगी। इसके साथ ही हमारे जो युवा दलित साथी अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन पूंजी के अभाव में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें सरकारी गारंटी पर पूंजी मुहैया कराई जाएगी। जन सुराज का पांचवां और अंतिम वादा यह है कि जिस भी सीट पर दलित समुदाय की अच्छी आबादी है और उस सीट पर काबिल उम्मीदवार मौजूद है लेकिन सीट आरक्षित नहीं है तो उस सीट पर भी दलित समुदाय के व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा।