रेल प्रशासन ने त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से उत्तरप्रदेश के छपरा और गुजरात के सूरत के पास स्थित उधना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
सागर. रेल प्रशासन ने त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से उत्तरप्रदेश के छपरा और गुजरात के सूरत के पास स्थित उधना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को छपरा से पहली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन में 20 स्लीपर/सामान्य, 2 एसएलआर सहित सभी 22 कोच अनारक्षित रहेंगे।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 05115 छपरा-उधना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज 8 नवंबर व 15 नवंबर को छपरा स्टेशन से रात 10.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12.50 बजे कटनी मुड़वारा, 2.25 बजे दमोह, 3.40 बजे सागर, शाम 5.40 बजे बीना, रात 8.20 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 8 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05116 उधना-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 10 व 16 नवंबर को उधना स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर, रात 10.15 बजे संत हिरदाराम नगर, रात 1.15 बजे बीना, रात 2.50 बजे सागर, सुबह 4.5 बजे दमोह, सुबह 6.10 पर कटनी मुड़वारा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 10.30 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे के अनुसार यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बलिया, गाज़ीपुर सिटी, औंरीहार जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, सतना जंक्शन, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन जंक्शन, रतलाम जंक्शन, गोधरा जंक्शन, बडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत स्टेशन पर रुकेगी।