समाचार

समर कैम्प में बच्चे सीख सेल्फ डिफेंस और लाठी के गुर

बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप बेहतर विकल्प

2 min read
May 15, 2024
बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप बेहतर विकल्प

युवा कल्याण विभाग जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पाली पुलिस एवं नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से एक माह के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के तहत नि:शुल्क खेल शिविर का आयोजन मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। इसी क्रम में नौरोजाबाद थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, नगर पालिका परिषद राजू पटेल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेशमा श्याम शर्मा, क्रिकेट कोच नृपेंद्र सिंह, मार्शल आर्ट कोच रश्मि मिश्रा की उपस्थिति में सेल्फ डिफेंस लाठी प्रशिक्षण व गुड टच बैड टच के बारे में बच्चों को बताया गया।
नौरोजाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है वहीं उन के भीतर छुपी प्रतिभा को उभारना भी है। शिक्षा के क्षेत्र में मुकाबले बाजी का दौर शुरू होने के साथ स्कूल ज्यादातर शिक्षा पर ही देते हैं जिससे उन का शैक्षणिक विकास तो हो जाता है, ऐसे में उन का सर्वपक्षीय विकास करने तथा उन के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप ही एक मात्र ऐसा विकल्प है। उन्होंने बच्चों को मानव दुव्र्यापार संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि अपराधी तत्व बच्चों की मासूमियत का फायदा उठाकर उनका अपहरण कर लेते है और हम इससे कैसे बच सकते हैं आदि महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए उन्हें गुड टच एवं बैड टच का ज्ञान भी कराया।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि सभी खेल व विधाओं के संचालित होने के बाद उपस्थित सभी बच्चों व खिलाडिय़ों को पौष्टिक आहार, केला व बिस्किट ग्लूकोन-डी आदि प्रदान किया जाता है। बड़ी संख्या में युवतियां और बच्चियां आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रही हैं। इनमें कई मां और बेटी भी साथ में लाठी चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इस दौरान खुशी सेन, श्रीराम तिवारी, सुनील प्रजापति, सुभद्रा बैगा, आफरीन अंसारी, सानिया बानो, मेहर अंसारी, नैनी मालवी, माही पटेल, संजीवनी पटेल, श्यामवती बैगा, लक्ष्मी सिंह, सत्यम सेन उपस्थित रहे।

Updated on:
15 May 2024 04:01 pm
Published on:
15 May 2024 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर