धर्मशाला. तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने मंगलवार को यूके और यूएस में रिलीज हुई अपनी नई पुस्तक ‘वॉयस फॉर द वॉइसलेस’ में कहा है कि उनके उत्तराधिकारी का जन्म चीन के बाहर ‘फ्री वर्ल्ड’ में होगा। उन्होंने अपने अनुसरणकर्ताओं से कहा है कि यदि चीन किसी को उत्तराधिकारी घोषित करता है तो उसे खारिज […]
धर्मशाला. तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने मंगलवार को यूके और यूएस में रिलीज हुई अपनी नई पुस्तक ‘वॉयस फॉर द वॉइसलेस’ में कहा है कि उनके उत्तराधिकारी का जन्म चीन के बाहर ‘फ्री वर्ल्ड’ में होगा। उन्होंने अपने अनुसरणकर्ताओं से कहा है कि यदि चीन किसी को उत्तराधिकारी घोषित करता है तो उसे खारिज कर दिया जाए।
दलाई लामा ने लिखा है कि दुनिया भर के तिब्बती चाहते हैं 89 वर्षीय दलाई लामा की मृत्यु के बाद भी दलाई लामा की संस्था जारी रहे। तिब्बती दलाईलामा के उत्तराधिकारी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। अब दलाई लामा इस बात पर सहमत हो गए हैं कि उनका उत्तराधिकारी चुना जाना चाहिए। अब तक दलाई लामा की नियुक्ति तिब्बत में जन्मे किसी बच्चे को खोजकर की जाती रही है।