Ganpati Ghat Accident : कंटेनर क्रमांक RJ 06 BB 7178 के ब्रेक फेल होने से वो अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्राले क्रमांक MP 06 HC 2720 में जा घुसा। हादसे के बाद कंटेनर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते ट्राले को भी अपनी चपेट में ले लिया।
Ganpati Ghat Accident :मध्य प्रदेश के धार जिले के मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गणपति घाट जिसे 'मौत का घाट' नाम से भी जाना जाने लगा है, पर शनिवार सुबह एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। धामनोद थाना इलाके के गणपति घाट पर एक कंटेनर और ट्राले के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, इंदौर से आ रहे कंटेनर क्रमांक RJ 06 BB 7178 के ब्रेक फेल होने से वो अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्राले क्रमांक MP 06 HC 2720 से जा टकराया। इस हादसे के बाद कंटेनर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते ट्राले को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने मदद कर कंटेनर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में उसने ट्राले को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते दी देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आए दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।
करीब 45 मिनट बाद धामनोद और महेश्वर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची। राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन हादसे के चलते गणपति घाट पर 2-3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, जिसे सुचारू कराने में पुलिस के पसीने छूट गए।