दिनभर रूक-रूक कर वर्षा से मौसम में घुली ठंडक सागर. शहर में सावन माह में मानसून सक्रिय है। गुरुवार को भी दिनभर रूक-रूककर बारिश का दौर जारी रहा। 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हुआ था। सावन माह में 8 अगस्त तक 23 इंच बारिश दर्ज की गई। सावन के पहले 16 इंच बारिश […]
दिनभर रूक-रूक कर वर्षा से मौसम में घुली ठंडक
सागर. शहर में सावन माह में मानसून सक्रिय है। गुरुवार को भी दिनभर रूक-रूककर बारिश का दौर जारी रहा। 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हुआ था। सावन माह में 8 अगस्त तक 23 इंच बारिश दर्ज की गई। सावन के पहले 16 इंच बारिश हुई थी। शहर में मानसून के सीजन में 962.5 मिमी यानी 39 इंच बारिश अब तक हो चुकी है। गुरुवार को बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य 2 डिग्री कम 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भारी बारिश का दौर अगले एक सप्ताह थमा रहेगा। मानसून ट्रफ के प्रदेश से ऊपर निकलने और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर होने से ऐसा हो रहा है, लेकिन हल्की बारिश जारी रहेगी। सागर में शुक्रवार को भी हल्की बारिश होगी। प्रदेश में गरज-चमक की एक्टिविटी बनी रहेगी। इससे आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के मामले बढ़े रहेंगे। इसलिए बिजली चमकने के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
जिले में अब तक 754 मिमी औसत बारिश
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 754.1 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 8 अगस्त तक 730 मिमी औसत बारिश हुई थी। जिले में सामान्य बारिश 1230.5 मिमी की तुलना में अब तक 60.28 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जिसमें 1 जून से अब तक सागर में 962.5, जैसीनगर में 645.6, राहतगढ़ में 554, बीना में 1150.8, खुरई में 981.2, मालथोन में 826.3, बंडा में 565.5, शाहगढ़ में 515.3, गढ़ाकोटा में 670.2, रहली में 698.8, देवरी में 732.9 और केसली में 746.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।