समाचार

‘सरदार जी 3’ विवाद पर इम्तियाज अली और जावेद अख्तर ने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट कर, जानें क्या कहा…

Imtiaz Ali and Javed Akhtar: फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब इस फिल्म को लेकर इम्तियाज अली और जावेद अख्तर ने भी रिएक्ट कर दिया है...

2 min read
Jun 29, 2025
दिलजीत दोसांझ ( फोटो सोर्स: दिलजीत दोसांझ X)

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिनेमा के स्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' के विवाद को लेकर चर्चा में हैं। रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं है। साथ ही मशहूर फिल्मकार इम्तियाज अली और जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने दिलजीत दोसांझ का खुलकर समर्थन किया है। तो आइए जानते हैं कि इस विवाद पर इन दोनों हस्तियों ने क्या कहा।

इम्तियाज अली और जावेद अख्तर का फिल्म को सपोर्ट

बढ़ती आलोचना के बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को फिल्म सरदार जी 3 में कास्ट करने को लेकर विवाद पहले से ही हो रहा है। साथ ही इम्तियाज अली और जावेद अख्तर ने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया है। इम्तियाज अली से दिलजीत को लेकर सवाल पूछा गया, तो इम्तियाज अली ने कहा 'मैं इस पर ज्यादा नहीं कहूंगा, लेकिन मैं दिलजीत को जानता हूं उसमें देशभक्ति का जज्बा भरा है। वो अपने हर गाने के इवेंट में भारत का तिरंगा लहराते है। वो एक अच्छे इंसान है और सच्चे देशभक्त भी। इसके साथ ही दूसरी ओर जावेद अख्तर ने कहा 'अब विवाद का क्या फायदा, उस बिचारे को क्या पता था कि आगे ऐसा कुछ होगा, अब फिल्म तो शूट हो गई। इसमें पाकिस्तान का पैसा नहीं भारत का ही पैसा डुबेगा, तो इससे क्या फायदा।'

दिलजीत दोसांझ की मुश्किलें बढ़ी

फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब दिलजीत को अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ को बाहर किए जाने को लेकर फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। तो क्या उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है या फिर वह अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं? इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है।

Published on:
29 Jun 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर