
Hindustani Bhau( फोटो सोर्स: Hindustani Bhau X)
Shefali Jariwala: एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं चुकी शेफाली जरीवाला का निधन हर किसी के लिए बहुत दुखद खबर है। अभी भी बहुत से लोग इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। शेफाली के जाने से न सिर्फ उनके फैंस और परिवार बल्कि पूरी इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले भी परेशान हैं। इस शॉकिंग खबर के बीच हिंदुस्तानी भाऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होनें शेफाली के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो शेफाली को 'बिग बॉस 13' के दौरान से जानते थे। वह हमेशा उनके साथ बहन की तरह रही थीं। भाऊ ने आगे बताया कि "वो साल में तीन बार मुझसे जरूर मिलती थी। हम फोन पर अक्सर बात करते थे, लेकिन वो तीन दिन खास होते थे जब हम मिलने की प्लानिंग करते थे। साथ ही भाऊ ने बताया कि 'वो मुझसे पूछती थी, 'क्या बनाऊं तेरे लिए?' अब वह हमारे बीच नहीं रही? अब बस इंतजार रहेगा कि कब उसका फोन आएगा। मैं उसे प्यार से 'चुपड़ी' कहता था।' उन्होंने ये भी कहा कि 'मैं मुश्किल से किसी को अपना मानता हूं। बहुत सारे रिश्ते सिर्फ दिखावे के होते हैं, लेकिन कुछ रिश्ते दिल से होते हैं। और शेफाली वो थी, जिसे मैं दिल से चाहता था। हम हर दस दिन में एक-दूसरे से बात करते थे, लेकिन अचानक ऐसा हो गया, ये मैं नहीं सोच सकता था।'
बता दें कि भाऊ ने अपने बातचीत में बताया कि शेफाली का दिल कमजोर नहीं था, और वो एक मजबूत लड़की थी, जो परिवार की जिम्मेदारियां संभालती थी। हलांकि शेफाली के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ये साफ होगा कि उसकी मौत का कारण क्या था। पुलिस और डॉक्टर सब अभी जांच में लगे हुए हैं, और रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ पता चलेगा। भाऊ शेफाली के मौत से बहुत दुखी है।
Updated on:
29 Jun 2025 01:52 pm
Published on:
29 Jun 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
