8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आखिर क्यों मरते दम तक ‘कांटा गर्ल’ बनी रहना चाहती थीं शेफाली जरीवाला? वजह जान हो जाएंगे हैरान

Shefali Jariwala: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' को लेकर एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो बताती है कि क्यों मरते दम तक वो 'कांटा गर्ल' बनी रहना चाहती थीं… देखें

2 min read
Google source verification
आखिर क्यों मरते दम तक 'कांटा गर्ल' बनी रहना चाहती थीं शेफाली जरीवाला? वजह जान हो जाएंगे हैरान

शेफाली जरीवाला( फोटो सोर्स: शेफाली जरीवाला X)

Kaanta Girl: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला, जो 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से मशहूर हुई थीं। 27 जून की बीती रात उनका निधन हो गया, महज वो 42 साल की थीं। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे मनोरंजन जगत में सदमा है। बता दें कि शेफाली जरीवाला एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शेफाली और बिग बॉस 13 के उनके साथी कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा बातचीत करते नजर आ रही हैं।

'कांटा लगा गर्ल' हमेशा इसीलिए रहना चाहती थी शेफाली

इस वीडियो में पारस छाबड़ा और शेफाली आइकॉनिक गाना 'कांटा लगा' के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। जिससे उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' कहा जाने लगा था। वीडियो में पारस पूछते हैं कि क्या शेफाली आप कभी इस नाम से परेशान हुईं है। इसके बाद मुस्कुराते हुए शेफाली जवाब देती हैं 'कभी नहीं। पूरे दुनिया में सिर्फ एक 'कांटा लगा गर्ल' हो सकती है, और वो मैं हूं। मुझे ये नाम बहुत पसंद है। और मैं चाहती हूं कि जब तक मैं जिंदा हूं, लोग मुझे इसी नाम से जानें।'

बता दें कि साल 2002 में आए म्यूजिक वीडियो कांटा लगा ने शेफाली की बोल्डनेस और अनोखा स्टाइल युवाओं द्वारा खूब पसंद किया गया। इस गाने ने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' बना दिया और साथ ही इससे उन्हे नेम, फेम सब दिया। ये पहचान अब इनके साथ पूरी जिंदगी जुड़ी रहेगी।

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल नोट, बोले- नतमस्तक हूँ मैं…

'कांटा लगा गर्ल' का अंदाज

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की असली वजह अभी भी सामने नहीं आई है। मनोरंजन की दुनिया में ऐसे कई सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया और सबका यही कहना है कि इतना फिट और हेल्दी होने के बाद भी ऐसे अचानक होना बहुत हैरानी की बात है। शेफाली एक बहुत मजबूत, आत्मनिर्भर और बेबाक महिला थी। आज शेफाली ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी मुस्कुराहट, उनकी पहचान और उनका 'कांटा लगा गर्ल' वाला अंदाज हमेशा याद रहेगा।