6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल नोट, बोले- नतमस्तक हूँ मैं…

Amitabh Bachchan Latest Post: अमिताभ बच्चन ने एक्स अकाउंट पर एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा …

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 28, 2025

Amitabh Bachchan Emotional Note

अमिताभ बच्चन का भावनात्मक नोट (फोटो सोर्स: 'बिग बी' एक्स)

Amitabh Bachchan Note: हर रविवार को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर उनके फैंस की भीड़ लगती है, सिर्फ एक झलक पाने के लिए। यह सिलसिला पिछले 43 सालों से लगातार चल रहा है। इतने सालों से मिल रहे इस प्यार और लगाव को देखकर बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को धन्यवाद कहा और उन्हें सलाम किया।

'बिग बी' ने भावपूर्ण पोस्ट किया शेयर

'बिग बी' ने एक्स अकाउंट पर आभार व्यक्त करते हुए एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जलसा jalsa पर, 1982 से prateeksha मेरे द्वार पर प्रति Sunday, और उसके बाद जब Jalsa 1992-93 से मेरा और मेरे परिवार का अपना निवास स्थान बना, तब से हर एक Sunday को ये स्नेह मुझे और मेरे परिवार को मिलता आ रहा है। 43 सालों का इससे बड़ा कोई उदाहरण या संकेत देशवासियों के प्रेम का, सर आंखों पर सदा रहा है, और रहेगा! नतमस्तक हूँ मैं।"

काम के मोर्चे पर ‘बिग-बी’

इससे पहले अभिनेता ने शुक्रवार को नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। पौराणिक ड्रामा फिल्म रिलीज के एक साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इसके सीक्वल के बारे में एक बड़ा संकेत दिया।

बिग-बी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है… वैजयंती मूवीज और इसे मूर्त रूप देने वाले और इससे जुड़ने वाले बुजुर्गों के आशीर्वाद के कारण मैं इसकी प्रशंसा और सम्मान करता हूं… अगर वे कभी भी मुझसे पूछें तो मैं कभी भी इसका हिस्सा बनूंगा।"

बच्चन का पोस्ट निर्माताओं द्वारा सोशल मीडिया अपडेट पर आया जिसमें वैजयंती मूवीज ने लिखा था, "हमने एक सपने के साथ शुरुआत की… और आपने इसे एक महाकाव्य में बदल दिया। कल्कि 2898 एडी के एक साल का जश्न मनाते हुए दर्शकों को धन्यवाद। यह यात्रा जितनी हमारी है उतनी ही आपकी भी है।"

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ और भी कलाकार शानदार भूमिकाओं में थे। वैजयंती मूवीज के बैनर तले अश्विनी दत्त द्वारा समर्थित यह फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अगली बार नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण: पार्ट 1' में नजर आएंगे। फिल्म में वह जटायु का किरदार निभाएंगे।

यह भी पढ़ें: अनकट सीन्स के साथ दोबारा रिलीज होगी ‘शोले’, मेकर्स ने जोड़े कई Deleted सीन्स, फिल्म का बदलेगा Climax