पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को लेकर हुई बैठक, विद्युत विभाग भी अलर्ट
पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को लेकर हुई बैठक, विद्युत विभाग भी अलर्ट
शहडोल. भारत पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण माहौल के मद्देनजर जिले में भी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस, रेलवे, स्वास्थ्य, विद्युत सहित अन्य विभाग अपने अपने स्तर पर आवश्यक तैयारियों में जुट गए हैं। लोगों को जागरुक करने के साथ ही किसी भी प्रकार की अपुष्ट एवं भ्रामक सूचनाओं का प्रचार प्रसार न करने हिदायत दी जा रही है। साथ ही पुलिस विभाग ने समाज में तनाव उत्पन्न करने वाली किसी भी गतिविधि से दूर रहने सहित अन्य आवश्यक एडवाइजरी जारी की है। आंतरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने पूरी कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही आवश्यक सावधानियां बरत रहा है। जिला प्रशासन किसी भी स्थिति परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने में जुट गया है।
रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष सावधानी बरती जा रही है। आरपीएफ, जीआरपी व कॉमर्शियल स्टाफ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर ट्रेनों व प्लेटफार्म में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। इसके लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। इसके अलावा अन्य आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है।
विद्युत विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। विभागीय स्तर पर आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। दिनेश कुमार तिवारी कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि हमने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रखी है। आवश्यकता पडऩे पर प्रशासन से निर्देश मिलते ही ब्लैक ऑउट में पांच मिनट का समय लगेगा।
कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने बताया कि हम संस्थानों व जिले की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हंै। शुक्रवार को एनडीईआरएफ व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई है। एनडीईआरएफ लोगों को जागरुक भी कर रही है। शनिवार की सुबह बुढ़ार में व शाम को जिला मुख्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि हमने आंतरिक सुरक्षा को लेकर कार्ययोजना बना ली है। मुख्यालय से निर्देश मिलते ही कार्य करेंगे। सभी पुलिस जवानों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। अति आवश्यक कार्य होने पर ही उन्हे अवकाश दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य आवश्यक ऐहतियात बरते जा रहे हैं। सभी थाना क्षेत्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. केदार सिंह ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से आदेश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति, संस्था सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी भ्रामक एवं अपुष्ट सूचनाएं, पोस्ट, वीडियो, रील्स को अपलोड एवं वायरल नहीं करेगा। यदि जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट अपलोड या फारवर्ड करने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं अन्य सुसंगत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई से निर्मित परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर भ्रामक एवं अपुष्ट सूचनाएं, पोस्ट, वीडियो, रील्स अपलोड व फारवर्ड किए जा रहे हैं। ऐसी अपुष्ट खबरों के प्रसारण से आमजन में आक्रोश एवं तनाव पैदा होने की स्थिति निर्मित होने की संभावना बनी हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त आदेश जारी होने के दिनांक से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उलंघन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।