समाचार

Phalodi Satta Bazar on IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान में से किसे जिता रहा फलोदी सट्टा बाजार, जानें किसके कितने भाव

Phalodi Satta Bazar on IND vs PAK: T20 World Cup 2024 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले में कई दिग्‍गजों ने टीम इंडिया के जीतने की भविष्‍यवाणी की है। ऐसे में आपको बताते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) किसको जिता रहा है?

2 min read

Phalodi Satta Bazar on IND vs PAK: भारत और पाकिस्‍तान के बीच T20 World Cup 2024 के हाईवोल्‍टेज मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। मेगा इंवेंट का ये महामुकाबला 9 जून को न्‍यूयॉके के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट के कई दिग्‍गजों ने टीम इंडिया के जीतने की भविष्‍यवाणी की है। इस बड़े मैच को लेकर देश भर के सट्टा बाजार में भी माहौल गर्माया हुआ है। ऐसे में अगर राजस्‍थान का चर्चित फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) भविष्‍यवाणी न करे तो ऐसा हो नहीं सकता। आज हम आपको बताते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार कौन सी टीम को जिता रहा है?

Phalodi Satta Bazar की सटीक भविष्यवाणी

फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) को सोशल मीडिया में एकदम सटीक भविष्यवाणी के लिए जाना जाता है। वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच को लेकर फलोदी सट्टा मार्केट सटीक अनुमान जताया था। इतना ही नहीं आईपीएल 2024 के विजेता को लेकर भी फलोदी सट्टा बाजार की भविष्‍यवाणी सही साबित हुई थी।

Phalodi Satta Bazar IND vs PAK मैच में किसे जिता रहा?

भारत बनाम पाकिस्‍तान हाईवोल्‍टेज मैच की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में उत्‍साह बढ़ रहा है तो देशभर के सट्टा बाजारों में भी गर्माहट बढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि इस बार अमेरिका के नए नवेले स्‍टेडियम में 9 जून को कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, राजस्‍थान के फलोदी सट्टा बाजार ने टीम इंडिया जीतने की भविष्‍यवाणी कर दी है।

Phalodi Satta Bazar में Team India कितना भाव?

फलोदी का सट्टा बाजार भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच में टीम इंडिया की जीत के साथ ही भाव भी तय कर दिए हैं, जो मैच होने तक ऊपर-नीचे होते रहेंगे। फिलहाल भारत फेवरेट है, इसलिए उसकी जीत के भाव काफी कम हैं। हालांकि पाकिस्तान के भाव भी इस बार ज्यादा नहीं हैं।

Also Read
View All
किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

AIIMS भोपाल में चेन स्नैचिंग, लिफ्ट में महिला से मंगलसूत्र छीनकर भागा नकाबपोश, वारदात CCTV में कैद

राजस्थान में पानी सहेजने की नई तस्वीर, जोधपुर जिला नंबर 1, जानिए सबसे पीछे कौनसा जिला?

AIIMS स्टडी: 96% महिलाएं नहीं करा पाती जुड़वां बच्चों को स्तनपान

जयपुर में विधानसभा के सामने थार का तांडव: बगल में महिला और हाथ में मोबाइल पर बात करते मचाई तबाही, 4 गाड़ियों को रौंदा

अगली खबर