
IND vs PAK: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम चोटिल हो गए हैं। वह T20 World Cup 2024 के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने खुद इस बात की पुष्टि की है। वर्ल्ड कप में अपना अभियान शुरू करने से पहले पाकिस्तान टीम के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इमाद वसीम भारत के खिलाफ 9 जून को खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं।
जियो सुपर टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑलराउंडर इमाद वसीम चोटिल होने के कारण 6 जून को यूएसए के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इमाद वसीम के चोटिल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इमाद साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं। वह शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद करेंगे कि वह जल्द से जल्द फिट होकर बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम के बाहर होने से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन जाहिर तौर पर प्रभावित होगा। ज्ञात हो कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम पिछले कुछ समय से काफी खराब दौर से गुजर रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसका दूसरा मुकाबला 9 जून को भारत के खिलाफ है तो तीसरा मैच 11 जून को कनाडा के खिलाफ होगा।
Published on:
05 Jun 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
