समाचार

पीएम सूर्यघर योजना: नेशनल पोर्टल में अटके 25 हजार से अधिक आवेदन

पीएम सूर्यघर का नेशनल पोर्टल बीते तीन माह से खराब है। इसलिए लक्ष्य के पांच फीसदी ्रप्लांट नहीं लग सके हैं।

2 min read
Jul 14, 2024

भोपाल.पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल में गड़बडी के कारण शहर के करीब 25 हजार आवेदन लंबित हैं। इससे घर की छतों पर सोलर प्लांट की स्थापना अधर में है। पीएम सूर्यघर का नेशनल पोर्टल बीते तीन माह से खराब है। इसलिए लक्ष्य के पांच फीसदी ्रप्लांट नहीं लग सके हैं। जबकि भोपाल की 50 फीसदी बिजली यानी करीब 900 मेगावाट सोलर से ही उत्पादित करने की योजना है।
कोई और अकाउंट खोल देता है पोर्टल
-रचना नगर निवासी राजेश विश्वकर्मा ने सोलर प्लांट के लिए पोर्टल पर बिजली बिल के आइवीआरएस नंबर डाले तो पोर्टल ने बैतूल के राजेश विश्वकर्मा का अकाउंट खोल दिया।

  • कोहेफिजा के अली खान ने पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की तो मैसेज मिला यह नंबर पहले से पंजीकृत है। अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो सका।
  • कोलार के हरीश कुमार ने पोर्टल पर पंजीयन कराया, ओटीपी आया, आगे की प्रक्रिया के लिए ओटीपी दर्ज किया तो गलत बताया जा रहा।पोर्टल में दिक्कतें-पहली बार रजिस्ट्रेशन करवाने पर भी पहले से ही रजिस्टर्ड का मैसेज आना-बिजली बिल का आइवीआरएस नंबर डालने पर अन्य उपभोक्ता का डाटा दिखना-लॉग इन करते समय पोर्टल का दिया ओटीपी अस्वीकार-बिजली कंपनी को एडिट का ऑप्शन नहीं है-बिजली कंपनी के लिए पोर्टल पर डिलीट बटन सक्रिय नहीं-सोलर वेंडर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करता है तो वह दिखती नहीं
  • पोर्टल में प्रगति संबंधी आंकड़े ना दिखना या दिखना तो गलत आंकड़ा बताना-स्वीकृत भार से बराबर या कम का आवेदन देने पर अधिक भार का बताना-रजिस्टर्ड वेंडर के नाम पोर्टल पर दिख नहीं रहे-योजना में 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती है, इसका लाभ नहीं मिल रहाभोपाल में ये स्थिति-25 हजार सोलर प्लांट का लक्ष्य अप्रेल 2024 तक के लिए-05 फीसदी भी अब तक नहीं हो पाए स्थापित-03 माह से केंद्रीय पोर्टल में तकनीकी दिक्कत-2200 मेगावाट बिजली की खपत शहर में-846 मेगावाट बिजली सोलर से बनाने का लक्ष्य-78 हजार रुपए सब्सिडी है तीन किलोवॉट के पैनल पर-10 हजार से भी कम प्लांट हैं अभी शहर में-05 जून 2024 से फिर शुरू हुई सब्सिडी………….नेशनल पोर्टल में तीन माह से तकनीकी दिक्कतें आ रही हंै। दिल्ली से इसका संचालन होता है। हमने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।सौरभ श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी बिजली कंपनी सोलर प्रोजेक्टएक्सपर्ट व्यूsolar energyसंयम इंदुरख्या, सोलर प्रोजेक्ट एक्सपर्ट
Updated on:
14 Jul 2024 12:10 pm
Published on:
14 Jul 2024 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर