अवैध हथियारों के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना पुलिस की कार्रवाई, आधा दर्जन से अधिक हथियार जब्त
हनुमानगढ़. अवैध हथियारों के जरिए शेखी बघारने के शौकीनों पर जिला पुलिस ने कार्रवाई का डंडा चलाकर कई जनों को दबोचा। पुलिस के हत्थे चढकऱ हवालात पहुंचे हथियारों के शौकीनों का जोश ठंडा पड़ गया। आईजी बीकानेर रैंज के निर्देश पर अवैध हथियारों की रोकथाम को लेकर एसपी अरशद अली के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने बुधवार को अवैध असला जब्त कर कई जनों को गिरफ्तार किया। टाउन थाना पुलिस ने राजेश कुमार उर्फ बबलू पुत्र नायक निवासी वार्ड चार रावतसर को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में विमल लिठोदिया पुत्र दीनदयाल निवासी वार्ड 20 रावतसर को अवैध पिस्तौल सहित दबोचा गया। सदर थाना पुलिस ने रोही जंडावाली से सद्दाम हुसैन पुत्र भालू उर्फ इकबाल खां निवासी वार्ड आठ जंडावाली को धारदार कापे सहित गिरफ्तार किया। जंक्शन पुलिस ने चार अलग-अलग कार्रवाई में धारदार कापे सहित चार जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अरशद अली पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी ढाणी मोहम्मद सदीक जोड़किया को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के पास से अवैध कापे सहित गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में सोनू कुमार पुत्र मानसिंह ओड निवासी नई खुंजा जंक्शन को धारदार कापे सहित गिरफ्तार किया गया। विशाल पुत्र दुर्गादत गुप्ता निवासी आईटीआई बस्ती को दो केएनजे से कापे सहित पकड़ा गया। चौथी कार्रवाई में गब्बर सिंह पुत्र बिल्लुसिंह भाट निवासी वार्ड नौ, भ_ा कॉलोनी को सिविल लाइन क्षेत्र से धारदार कापे सहित गिरफ्तार किया गया।
हनुमानगढ़. टाउन व सदर थाना पुलिस ने हेरोइन व पोस्त तस्करी के तीन अलग-अलग प्रकरणों में तीन जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से छह ग्राम व साढ़े छह ग्राम हेरोइन तथा साढ़े तीन किलोग्राम पोस्त बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम गश्त के दौरान तेजपाल पुत्र मनीराम जाट निवासी वार्ड तीन नौरंगदेसर को चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 5.94 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दूसरी कार्रवाई में टाउन पुलिस ने भागीरथ पुत्र रामकिशन सोनी निवासी थेड़ी गंगानी पीएस टाउन को पोस्त तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3.340 ग्राम पोस्त बरामद किया गया। सदर थाना प्रभारी अजय गिरधर ने मुखबिर की सूचना पर जंडावाली के वार्ड एक से इशाक मोहम्मद उर्फ बग्गा पुत्र यासीन खां निवासी वार्ड एक जंडावाली को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 6.66 ग्राम चिट्टा जब्त किया गया।