समाचार

बारिश- आपदा से बचाव के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करेगा प्रशासन, वाट्सअप ग्रुप पर रहेंगे बचाव दल, तुरंत देंगे मदद

अभी विभागीय ग्रुप्स पिछले साल भोपाल में चार बार आई बाढ़ भोपाल में 15 जून से काम पर लग जाएगा प्रशासन का कंट्रोल रूम कोट्ससंभाग के सभी जिलों में बारिश में बाढ़ आपदा की समीक्षा की। सोशल मीडिया जैसे वाट्सअप के ग्रुप बनाकर संबंधितों को जोड़ा जाए, ताकि सूचना व मदद का तेजी से आदान […]

2 min read
Jun 13, 2024
  • संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए वाट्सअप ग्रुप से राहत बचाव दल को जोड़कर काम करने के निर्देशभोपाल. आगामी बारिश में राहत एवं बचाव के लिए पहली बार सरकारी स्तर पर सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा। राहत एवं बचाव दलों के साथ अफसरों, शहर के गणमान्यजनों, राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों को मिलाकर अलग-अलग गु्रप्स बनाए जाएंगे। जिले व संभाग में बारिश के दौरान आपदा को लेकर सूचना तुरंत ही हर स्तर पर पहुंचेगी। इसके लिए राहत एवं बचाव के काम भी तेजी से शुरू होंगे। खास ये कि जिम्मेदार अफसर भी सोशल मीडिया यानि वाट्सअप गु्रप्स पर ही अपने आदेश निर्देश जारी कर देंगे, जिससे अनुमतियों के चक्कर में होने वाली देरी भी नहीं होगी।

अभी विभागीय ग्रुप्स

  • अभी सरकारी विभागों ने शाखा और विभागवार वॉट्सअप गु्रप्स बना रखे है। नगर निगम के से लेकर जिला प्रशासन इन ग्रुप्स पर अपने अफसरों के काम काज और रोजाना की गतिविधियों का अपडेट लेते हैं। अब आपदा से बचाव के गु्रप्स में अफसरों के साथ संबंधित लोग, आमजन, सामाजिक संगठन और अन्य भी शामिल होंगे, जिसका आपदा में लाभ मिलेगा।

पिछले साल भोपाल में चार बार आई बाढ़

  • भोपाल में बारिश का कहर लोगों ने 2023 में ही महसूस किया है। कलियासोत नदी के उफान पर आने से पिछले साल दो बार दामखेड़ा बस्ती डूब में आई। लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करना पड़ा।
  • कलियासोत उफान पर आने से स्वर्ण जयंती पार्क से होता हुआ शाहपुरा की कवर्ड कॉलोनियों में पानी दो से चार फीट तक आ गया। यहां राहत बचाव का काम करना पड़ा।
  • पुराने शहर के आरिफ नगर, करोद व संबंधित क्षेत्रों में जलभराव से राहत बचाव की लिए टीम भेजी गई थी।
  • खजूरी, भौंरी की ओर बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ने से रास्ता बंद हुआ, प्रशासन को राहत बचाव के लिए टीम भ्भेजना पड़ी।

भोपाल में 15 जून से काम पर लग जाएगा प्रशासन का कंट्रोल रूम

  • जिले में बाढ़-आपदा से जुड़ी शिकायतों पर तुरंत राहत दिलाने व काम शुरू करने जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। 15 जून से आगामी वर्षाकाल में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के काम पर लग जाएगा। पीएचक्यू चौराहे पर स्थापित कंट्रोल रूम के जिला नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन व अधीक्षक भू-अभिलेख दुर्गा पटले को बनाया गया है। किसी भी जल भराव अन्य आपदा की स्थिति में नागरिक जिला कंट्रोल रूम के नंबर 0755-25422, 0755-2701401 में संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

कोट्स
संभाग के सभी जिलों में बारिश में बाढ़ आपदा की समीक्षा की। सोशल मीडिया जैसे वाट्सअप के ग्रुप बनाकर संबंधितों को जोड़ा जाए, ताकि सूचना व मदद का तेजी से आदान प्रदान हो।

  • डॉ. पवन शर्मा, संभागायुक्त
Published on:
13 Jun 2024 10:59 am
Also Read
View All

अगली खबर