समाचार

उरला थाना परिसर में रोपे गए छायादार-फलदार पौधे

सिटी रिपोर्टर. रायपुर इंड​स्टि्रयल इलाका होने के कारण उरला इलाके के लोग अक्सर प्रदूषण की समस्या से जूझते रहते हैं। इसकी बड़ी वजह पेड़-पौधों की कमी होना भी है। इसे ध्यान में रखते हुए उरला थाने के पुलिसकर्मियों ने सराहनीय पहल करते हुए पौधरोपण किया। थाना परिसर और आसपास में बड़ी संख्या में फलदार और […]

less than 1 minute read
Aug 22, 2024

सिटी रिपोर्टर. रायपुर

इंड​स्टि्रयल इलाका होने के कारण उरला इलाके के लोग अक्सर प्रदूषण की समस्या से जूझते रहते हैं। इसकी बड़ी वजह पेड़-पौधों की कमी होना भी है। इसे ध्यान में रखते हुए उरला थाने के पुलिसकर्मियों ने सराहनीय पहल करते हुए पौधरोपण किया। थाना परिसर और आसपास में बड़ी संख्या में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। इसमें उरला टीआई भेखलाल चंद्राकर व अन्य स्टॉफ शामिल थे। पौधरोपण करने वालों ने अपने रिश्तेदारों या स्वयं के नाम से पौधरोपण किया। उल्लेखनीय है कि इलाके में कई फैक्ट्री होने के कारण प्रदूषण का असर थाना तक होता है। पौधरोपण होने के बाद इससे हरियाली बढ़ेगी और इससे प्रदूषण में भी कमी होगी।

Published on:
22 Aug 2024 09:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर