समाचार

हैंडबाल प्रतियोगिता में इंदौर ने सागर नोडल को हराया

महिला वर्ग प्रतियोगिता में इंदौर ने कड़े मुकाबले में सागर नोडल को 2-0 से हराया। पुरुष वर्ग में भोपाल नोडल ने ग्वालियर नोडल को 21-11 से हराया।

less than 1 minute read
Dec 17, 2024
sagar

शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा और सागर नोडल के महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। महिला वर्ग प्रतियोगिता में इंदौर ने कड़े मुकाबले में सागर नोडल को 2-0 से हराया। पुरुष वर्ग में भोपाल नोडल ने ग्वालियर नोडल को 21-11 से हराया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। विधायक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से या तो जीत मिलती है या सीख। इस दौरान हैंडबाल नेशनल प्लेयर रजनीश खजुरिया, रितुल सराफ, डॉ. आरके जैन, संतोष कोरी, डॉ. सुलभ जैन, संदीप कटारे मौजूद रहे।

Published on:
17 Dec 2024 04:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर