Donald Trump: भारत के साथ टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हॉलीवुड अभिनेत्री सिडनी स्वीनी के बोल्ड अंदाज पर फिदा हो गए हैं। सिडनी स्वीनी, जिन्होंने हाल ही में अमेरिकन ईगल के लिए एक डेनिम विज्ञापन किया है, जिस पर ट्रंप ने तारीफ करते हुए कहा…
Donald Trump: भारत के साथ टैरिफ को लेकर चल रही टेंशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सिडनी का डेनिम वाला एक विज्ञापन जैसे ही वायरल हुआ, ट्रंप उनके मुरीद बन बैठे। ट्रंप को जब से यह पता लगा है कि सिडनी एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं, वो उन्हें 'शानदार' करार दे चुके हैं।
सोमवार को जहां एक तरफ ट्रंप भारत को टैरिफ वाली धमकी दे रहे थे, तो दूसरी तरफ वो मीडिया से कह रहे थे, 'अगर सिडनी स्वीनी एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं तो मुझे लगता है कि उनका विज्ञापन बहुत शानदार है।' इसके साथ ही ट्रंप ने ट्रुथ सोशल मीडिया पर लिखा, 'सिडनी स्वीनी रजिस्टर्ड रिपब्लिकन का विज्ञापन सबसे हॉट है।' ये अमेरिकन ईगल के लिए है और जींस 'बाजार से उड़कर आ रही है।' जाओ सिडनी, इसे ले आओ'। इस अनोखे अंदाज में ट्रंप ने सिडनी स्वीनी की तारीफ की। बता दें कि ट्रंप ने बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, और इतने पर ही तुरंत बाद अमेरिकन ईगल के शेयरों में उछाल आया और दोपहर के शुरुआती कारोबार में भी 20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हुआ।
सिडनी बर्निस स्वीनी का जन्म 12 सितंबर, 1997 को वाशिंगटन में हुआ था। उनकी मां क्रिमिनल डिफेंस लॉयर थीं और पापा भी दूसरी नौकरी करते थे। ये स्पोर्ट्स में एक्टिव थीं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 से 'क्रिमिनल माइंड्स' , 'ग्रेज एनाटॉमी' और 'प्रिटी लिटिल लार्स' जैसे टेलीविजन शो में एक गेस्ट आर्टिस्ट के रूप में की थी, और अब सिडनी स्वीनी एक उभरती हुई हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और अब डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ के बाद वो और भी ज्यादा चर्चा में आ गई हैं।