बस स्टैंड की शिफ्टिंग के बाद शहर के चौराहे अघोषित रूप से बस स्टैंड बन गए हैं। इससे पूरे समय जाम जैसे हालात बने रहते हैं तो हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। यात्री बसें चौराहों पर लाइन लगाकर खड़ी हो रहीं हैं और यहीं से यात्रियों को बैठाया जा रहा है।
सागर. बस स्टैंड की शिफ्टिंग के बाद शहर के चौराहे अघोषित रूप से बस स्टैंड बन गए हैं। इससे पूरे समय जाम जैसे हालात बने रहते हैं तो हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। यात्री बसें चौराहों पर लाइन लगाकर खड़ी हो रहीं हैं और यहीं से यात्रियों को बैठाया जा रहा है। इससे आमजन की परेशानी बढ़ गई है। शहर की बिगड़ती यह व्यवस्था प्रशासनिक अधिकारियों को भी नजर आ रही है, लेकिन कोई भी इसको सुधारने की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि नए बस स्टैंड की दूरी शहर से ज्यादा होने के कारण यात्री भी वहां तक जाना नहीं चाहते।