समाचार

मोबाइल पर बनाया मौत का वीडियो: दो दोस्तों ने मिलकर खाया जहर, मौत

बरही थाना क्षेत्र के उबरा गांव की घटना, आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच में जुटी पुलिस उबरा निवासी प्रवेश पिता कमलेश विश्वकर्मा (18), सत्यम पिता कोदू साहू (20) व एक अन्य युवक गुरुवार को बाजार आए थे। बस स्टैंड से उन्होंने पानी की बोतल व नाश्ते का सामान खरीदा था और शराब पीने के लिए तालाब किनारे चले गए।

2 min read
May 11, 2024

कटनी. बरही थाना क्षेत्र के उबरा गांव में दो दोस्तों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जहर खाने से पहले दोनों युवकों ने जमकर शराब पी और मोबाइल पर वीडियो बनाया। एक युवक की जहर पीने से कुछ ही घंटों में मौत हो गई, जबकि दूसरे ने करीब 14 घंटे बाद दमतोड़ दिया। उबरा निवासी प्रवेश पिता कमलेश विश्वकर्मा (18), सत्यम पिता कोदू साहू (20) व एक अन्य युवक गुरुवार को बाजार आए थे। बस स्टैंड से उन्होंने पानी की बोतल व नाश्ते का सामान खरीदा था और शराब पीने के लिए तालाब किनारे चले गए।
इस दौरान प्रवेश और सत्यम ने शराब पी और साथ में मौजूद एक अन्य युवक अपने घर उबरा चला गया। करीब दो घंटे बाद वह लौटा तो उसे पता चला कि दोनों ने जहर का सेवन कर लिया है।
इसी दौरान प्रवेश की तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजन बरही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि सत्यम अपने घर चला गया। घर में सत्यम की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर बरही अस्पताल पहुंचे। देररात उसे जिला अस्पताल कटनी रेफर किया। परिजनों ने निजी अस्पताल में सत्यम को भर्ती कराया, जहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों युवक टेंट हाउस सहित अन्य स्थानों पर मजदूरी करते थे और दोस्त थे।
पुलिस ने जब्त किया मोबाइल, शुरू की जांच- पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पूर्व प्रवेश के मोबाइल पर एक वीडियो मिला है, जो घटना से जुड़ा हुआ है। वीडियो में युवक गिलास में जहर की गोली मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। मृतकों के साथ कुछ समय मौजूद रहे एक अन्य युवक से पूछताछ की जा रही है। जहर खाने का खुलासा नहीं हो सका है।

ट्रेन में आरक्षक की मौत

कटनी. काशी एक्सपे्रस में सफर के दौरान एक पुलिस कर्मचारी की अचानक तबियत खराब होने के कारण मौत हो गई है। जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मऊगंज निवासी एसबी सिंह (58) निवासी रघुनाथपुर वाराणसी महाराष्ट्र पुलिस में कांदीवली पुलिस चौकी में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। काशी एक्सपे्रस के एसी-३ कोच पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान मैहर और कटनी जंक्शन के बीच ट्रेन में उनकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के कारण अचानक उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना कटनी जीआरपी को मिली। टे्रन के कटनी पहुंचने पर आरक्षक के शव को कटनी में उतारा गया और जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया गया।

महानदी में डूबने से युवक की मौत
कटनी. बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुड्डी में महानदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक दोस्तों के साथ नदी नहाने गया हुआ था। जानकारी के अनुसार अनूप सिंह पिता बद्री (२३) निवासी हरकोहड़ी तहसील विजयराघवगढ़ थाना बड़वारा ग्राम सुड्डी में महानदी में शुक्रवार को दोस्तों के साथ नहा रहा था। इसी दौरान युवक नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Updated on:
11 May 2024 06:18 pm
Published on:
11 May 2024 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर