समाचार

विद्यालय भवन की छत से टपक रहा पानी, छात्र परेशान

श्योपुर / विजयपुर. विजयपुर के सहसराम संकुल में शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिद्धपुरा गांव के विद्यालय की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते बारिश का पानी कमरे में भरने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस संबंध में छात्रों ने शाला प्रभारी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों से इस समस्या […]

less than 1 minute read
मामला विजयपुर विकासखण्ड के सहसराम संकुल के अंतर्गत सिद्धपुरा विद्यालय का

श्योपुर / विजयपुर. विजयपुर के सहसराम संकुल में शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिद्धपुरा गांव के विद्यालय की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते बारिश का पानी कमरे में भरने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

इस संबंध में छात्रों ने शाला प्रभारी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों से इस समस्या का निदान करने की मांग की है। जिसमें बताया गया है कि, विजयपुर विकासखण्ड के अंतर्गत सहसराम संकुल के सिद्धपुरा प्राथमिक विद्यालय की छत पूरी तरह से जर्जर है और बच्चे कमरे के अंदर बैठकर पढ़ नहीं पा रहे हैं। शिक्षक छात्रों को स्कूल के बाहर बैठाकर पढ़ाने को मजबूर हंैं। लेकिन बारिश के सीजन में घास खड़ी होने से जहां एक तरफ जीव जंतुओं के काटने का खतरा है।

अन्य विद्यालयों का भी यही हाल

ऐसा नहीं है कि, बारिश के सीजन में केवल सिद्धपुरा विद्यालय की छत से ही पानी आता है इसके अलावा विजयपुर विकासखण्ड के अंतर्गत दो दर्जन से ज्यादा ऐसे विद्यालय हैं जिसके चलते बारिश के सीजन में छतों से पानी टपकता रहता है लेकिन प्रशासन के द्वारा समय रहते क्षतिग्रस्त भवनों का समय पर मरम्मत कार्य नहीं कराने के चलते इसका खामियाजा संबंधित विद्यालय के बच्चों को उठाना पड़ रहा है। कई जगह से बारिश के सीजन में छत के प्लास्टर गिरने या दीवार गिरने जैसी शिकायतें समय-समय पर आती रही है।

यह बात सही है कि कुछ विद्यालय क्षतिग्रस्त या फिर छत दरकने से पानी टपकने जैसी शिकायतें शाला प्रभारियों द्वारा मिली हैं, जिसका प्रतिवेदन हमने जिले को भेज दिया गया है।

केपी अर्गल, बीआरसी विजयपुर

Published on:
26 Jul 2024 11:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर