newsupdate

CG Weather Update: बदली होने से आज भी गर्मी से राहत, बूंदाबांदी की है संभावना

CG Weather Update: भिलाई प्रदेश में क्षोभमंडल के निम्न स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के भिलाई प्रदेश में क्षोभमंडल के निम्न स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। गुरुवार को दुर्ग जिला भी इसमें शामिल रहा और दिनभर बदली छाई रही।

CG Weather Update: दो डिग्री गिरा दिन का पारा

बादलों से दिन का अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 34.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बदली ने मौसम को सुहाना कर दिया। न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कमी आई और पारा औसत से 3.5 डिग्री की गिरावट के बाद 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दुर्ग जिले के अधिकांश हिस्सों में दोपहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने कहा है कि, शुक्रवार को भी दिन में बदली रहने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। फिलहाल, वर्षा क्षेत्र मुख्यत: बस्तर संभाग रहने की संभावना है, लेकिन इसके प्रभाव से मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी बूंदाबांदी हो सकती है।

Also Read
View All
विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

सर्वे से आगे क्यों नहीं बढ़ी मेट्रो? कई सवाल, कोई जवाब नहीं… हेल्पलाइन, GDP व प्रवासी सम्मेलन जैसी योजनाएं कागजों में सिमटी

T20 Match Ticket: स्टूडेंट और फैंस के लिए टी-20 मैच टिकट बिक्री शुरू, रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भारी भीड़

रोजगार पाने का सुनहरा अवसर! 19 जनवरी को दंतेवाड़ा में लगेगा प्लेसमेंट कैम्प, जानें इस वेबसाइट से पूरी detail..

बलौदाबाजार कांड..! आंदोलन से हिंसा तक का लिंक तलाश रही पुलिस, अमित बघेल के ठिकानों से दस्तावेज और मोबाइल जब्त

अगली खबर