
Barish Update 2024: मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 25 सितंबर से 30 सितंबर तक दर्ज होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश 27-29 सितंबर के दौरान होने की संभावना है।
अलवर जिले में मानसून का दौर कम पड़ने के साथ ही गर्मी ने फिर रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिन और रात के पारा में लगातार बढ़ोतरी होने से लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। महीने के अंत में बारिश की संभावना है। शहर में भी सुबह से ही तीखी धूप ने लोगों के पसीने छुड़ाए। दोपहर होेते-होते उमसभरी गर्मी का असर तेज हो गया। रात को भी गर्मी का असर तेज रहा।
Updated on:
24 Sept 2024 12:06 pm
Published on:
24 Sept 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
